Asian Cup: China beat Kyrgyzstan 2-1

अबू धाबी, 7 जनवरी: चीन ने सोमवार को खलीफा स्टेडियम में एएफसी एशियन कप के ग्रुप-सी के अपने पहले मैच में किर्गिस्तान को 2-1 से मात दी। इस अहम मैच में एक गोल से पिछड़ने चीन ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, चीन इस जीत के साथ ग्रुप-सी की तालिका में तीन अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। दक्षिण कोरिया के भी तीन अंक हैं, लकिन वह गोल अंतर के आधार पर दूसरे स्थान पर काबिज है।

Advertisment
Advertisment

एशियन कप में पहली बार भाग ले रही किर्गिस्तान की टीम आखिरी पायदान पर है।

मैच का पहला गोल 42वें मिनट में किर्गिस्तान के लिए अखिलिदिन इसराइलोव ने किया।

दूसरे हाफ में चीन की शुरुआत शानदार रही और 50वें मिनट में विपक्षी टीम के गोलकीपर द्वारा किए गए ओन गोल के कारण उसने मैच में बराबरी कर ली।

मैच के 78वें मिनट में मिडफील्डर यू दाबाओ ने गोल करके अपनी टीम को जीत दिला दी।

Advertisment
Advertisment