फुटबाल : एटलेटिको की ग्रेनाडा पर 7-1 से बड़ी जीत 1

मेड्रिड, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन के शीर्ष लीग फुटबाल टूर्नामेंट ला लीगा में अग्रणी क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने ग्रेनाडा को 7-1 से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही एटलेटिको ला लीगा अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। उसके आठ मैचों से 18 अंक हैं, हालांकि इतने ही मैचों से इतने ही अंक हासिल कर रियल मेड्रिड दूसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़े : ब्राजील ने जीता पहला ब्रिक्स यू-17 फुटबाल टूर्नामेंट

Advertisment
Advertisment

एटलेटिको के लिए बेल्जियम के स्ट्राइकर यानिक कारासाको ने हैट्रिक लगाई, जबकि अर्जेटीना के निकोलस गैटान ने दो गोल दागे।

कारासाको ने हैट्रिक के अलावा दो गोल करने में असिस्ट भी किया।

ग्रेनाडा के स्थानीय हीरो आईजैक कुएंसा ने तेजी दिखाते हुए मैच के 18वें मिनट में टीटो के पास पर गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन ग्रेनाडा के लिए यह मैच का आखिरी गोल साबित हुआ।

मैच के 34वें मिनट से एटलेटिको ने कमान अपने हाथ में संभाली। एटलेटिको के तेज आक्रमण के बीच ग्रेनाडा के गोलकीपर ने एक शॉट तो बचा लिया, लेकिन लौटकर आई गेंद पर कारासाको ने तेज प्रहार कर उसे गोलपोस्ट की राह दिखा दी।

Advertisment
Advertisment

कारासाको ने 10 मिनट बाद ही बाईं ओर से आक्रमण करते हुए सधा हुआ लंबा शॉट खेला और गेंद गोलकीपर को गच्चा देते हुए गोलपोस्ट में समा गई और एटलेटिको ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली।

इसी स्कोर पर मध्यांतर हुआ। लेकिन मध्यांतर के बाद भी कहानी नहीं बदली और ग्रीजमान के पास पर कारासाको ने अपनी हैट्रिक पूरी की।

मैच के 62वें मिनट में गैटान स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर बुलाए गए और अगले ही मिनट में उन्होंने टीम के लिए गोल दाग दिया। कारासाको और गैटान के बीच इस बीच अच्छी जुगलबंदी देखने को मिली, जिसका फायदा एटलेटिको को 81वें मिनट में मिला।

कारासाको के पास पर गैटान ने अपना दूसरा और टीम का पांचवां गोल कर दिया। मैच के 60वें मिनट में पीला कार्ड हासिल कर चुके अर्जेटीना के एंजेल कोरिया ने 85वें मिनट में दो-तीन डिफेंडरों को छकाते हुए ठीक सामने से गोल कर दिया।

हालांकि अभी ग्रेनाडा की फजीहत कम नहीं होने वाली थी। टियागो ने 87वें मिनट में गोल कर टीम का स्कोर 7-1 कर दिया, जो विजयी स्कोर साबित हुआ।