बायर्न म्यूनिख ने जीता टेलेकॉम कप 1

बायर्न म्यूनिख ने वेरडर ब्रेमेन को 2-0 से हराते हुए टेलेकॉम कप का खिताब अपने पास बनाए रखा है। मोंचेग्लादबाक में आयोजित चार टीमों के टूर्नामेंट के फाइनल में बायर्न ने ब्रेमेन को हराया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बायर्न ने 2013, 2014 और जनवरी 2017 के बाद चौथी बार यह खिताब जीता है।  ज़हीर से लेकर कोहली तक इस नाम से चलाते है बार रेस्टोरेंट्स, इनसाइड तस्वीरे देख आपको भी होगी हैरानी   

Advertisment
Advertisment

मेजबान बोरूसिया मोंचेनग्लादबाक को टूर्नामेंट में चौथा स्थान मिला। उसे ब्रेमेन और हॉफेनहेम के हाथों हार मिली।

बायर्न रविवार को चीन और सिंगापुर के दौरे पर रवाना होगा। वह 12 दिवसीय ऑडी समर टूर का आगाज करेगा।

जर्मन लीग चैम्पियन बायर्न 2017-18 सीजन की शुरुआत 18 अगस्त को बायेर लेवरकुसेन के खिलाफ खेलते हुए करेगा।  महेंद्र सिंह धोनी से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है चेन्नई सुपरकिंग्स