बायर्न ने लगातार 5वीं बार जीता जर्मन लीग खिताब 1
Football Soccer - VFL Wolfsburg v Bayern Munich - Bundesliga - Volkswagen Arena, Wolfsburg, Germany - 29/4/17 Bayern Munich's Philipp Lahm celebrates after the match after winning the Bundesliga Reuters / Kai Pfaffenbach Livepic DFL RULES TO LIMIT THE ONLINE USAGE DURING MATCH TIME TO 15 PICTURES PER GAME. IMAGE SEQUENCES TO SIMULATE VIDEO IS NOT ALLOWED AT ANY TIME. FOR FURTHER QUERIES PLEASE CONTACT DFL DIRECTLY AT + 49 69 650050.

बायर्न म्यूनिख क्लब ने शनिवार रात खेले गए मैच में वुल्फ्सबर्ग को हराकर लगातार पांचवीं बार जर्मन लीग खिताब पर कब्जा जमाया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सवैगेन एरीना में खेले गए इस मैच में बायर्न ने वुल्फ्सबर्ग को 6-0 से करारी मात दी।  आईपीएल 10 से बाहर होने के बाद भड़के विराट कोहली इन खिलाड़ियों को ठहराया हार का ज़िम्मेदार

शनिवार की इस जीत के साथ बायर्न ने दूसरे नंबर पर मौजूद लिपजिग पर 10 अंकों की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। लीग में अब केवल तीन मैच शेष हैं। इनमें होने वाली हार-जीत का बायर्न पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह लीग की विजेता बन चुकी है।  रविन्द्र जडेजा ने खुद खोला अपनी और विराट की वायरल फोटो का सच

Advertisment
Advertisment

मैच के पहले हाफ में ही बायर्न ने डेविड अलाबा (19वें) और रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (36वें, 45वें मिनट) की ओर से किए गए गोल की मदद से वुल्फ्सबर्ग पर 3-0 से बढ़त ले ली।

दूसरे हाफ में भी वुल्फ्सबर्ग को एक भी गोल का मौका न देते हुए बायर्न ने तीन और गोल दागे।

अर्जेन रोबेन ने 66वें मिनट में बायर्न के लिए चौथा गोल किया। इसके बाद थोमस मुलर (80वें मिनट) और जोशुआ किमिच (85वें मिनट) ने गोल दागकर बायर्न को वुल्फ्सबर्ग पर 6-0 से शानदार जीत दिलाई।

बायर्न के कोच एंसेलोटी ने इस जीत को एक शानदार अनुभव बताया और क्लब का शुक्रिया अदा किया।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा, “मैं ऐसे शानदार खिलाड़ियों के साथ खुद को यहां पाकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। इस सत्र में हमें प्रशंसकों की ओर से अद्भुत समर्थन मिला है। हम इस खिताब के हकदार थे और हमने अच्छा फुटबाल खेला।”