बायर्न का फ्रांस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी टोलिसो के साथ करार 1

जर्मन फुटबाल लीग के मौजूदा विजेता क्लब बायर्न म्यूनिख ने ओलंपीक ल्योनेइस के सेंट्रल मिडफील्डर कोरेंटिन टोलिसो के साथ करार किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बायर्न ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस करार की पुष्टि की।

बायर्न की इस जानकारी के तहत फ्रांस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी टोलिसो के साथ क्लब ने पांच साल का करार किया है और इस करार के तहत वह 2022 तक बायर्न में बने रहेंगे।

Advertisment
Advertisment

बायर्न के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्ल-हेंज रुमेनिग्गे ने कहा, “हम इस बात से खुश हैं कि बायर्न युवा खिलाड़ी के साथ करार संभव कर पाया है। कई यूरोपीय क्लब टोलिसो के साथ करार की कोश्शि में थे।

फ्रांस के 22 वर्षीय खिलाड़ी टोलिसो 2007 में 13 साल की उम्र ल्योन से जुड़े थे। इसके बाद वह 2013-2014 सीजन में उन्हें प्रथण श्रेणी टीम में खेला।

लीग-1 में टोलिसो ने 116 मैच खेले हैं और 21 गोल दागे हैं। अपने करार के बारे में उन्होंने कहा, “ओलंपीक ल्योन क्लब के साथ मेरा समय काफी शानदार गुजरा। मैं क्लब का शुक्रगुजार हूं।”  सेमी फाइनल से ठीक पहले मिडल आर्डर को लेकर कप्तान कोहली ने लिया यह बड़ा फैसला

टोलिसो ने कहा कि उन्हें अब यूरोप के शानदार क्लबों में से एक बायर्न टीम के साथ मैदान पर उतरने का इंतजार है। उन्होंने अपने लक्ष्य तय किए हैं।   जिस जैकेट को आज तक सबसे लकी मानते है धोनी, उसी जैकट को लेकर कोहली ने कहा पहनने के बाद लगते है जोकर

Advertisment
Advertisment