लास पाल्मास से अलग हुए बोआटेंग 1

लास पाल्मास (स्पेन), 20 अगस्त; घाना के मिडफील्डर केविन प्रिंस बोआटेंग का कहना हैकि वह निजी कारणों से स्पेनिश फुटबाल क्लब लास पाल्मास से बाहर हो रहे हैं। बोआटेंग का कहना है कि उन्हें अपने परिवार का ध्यान रखना है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश लीग क्लब ने पहले एक घोषणा में कहा था कि बोआटेंग ने अगले सीजन-2017-2018 की शुरुआत से कुछ दिनों पहले क्लब के साथ अपना करार समाप्त कर लिया था।

Advertisment
Advertisment

एसी मिलान और टोटेनहम हॉटस्पर के पूर्व खिलाड़ी बोआटेंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके लिए पाल्मास क्लब से जाने का फैसला बहुत मुश्किल था और इस फैसला का फुटबाल जगत से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें अपनी पत्नी और बेटे का ख्या रखना है। इटली में अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए वह यह फैसला ले रहे हैं।

बोआटेंग क्लब के अध्यक्ष मिगुएल एंजेल रामिरेज के बारे में बात करते हुए काफी भावुक हो गए।

घाना के खिलाड़ी ने कहा कि मिगुएल उनके लिए एक पिता की तरह हैं। फुटबाल जगत में इस प्रकार के लोगों का मिल पाना बहुत मुश्किल है।

बोआटेंग ने कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनके फुटबाल करियर के समाप्त होने में अब भी तीन या चार साल का समय शेष है और ऐसे में वह पाल्मास क्लब में वापसी के अंदेशे को नकार नहीं सकते।

Advertisment
Advertisment