इस फुटबॉल एक्सपर्ट ने फीफा विश्वकप से ब्राज़ील के एक बार फिर बाहर हो जाने की जताई आशंका 1

पिछले तीन फ़ीफ़ा विश्व कप फाइनल, फुल टाइम तक बराबरी पर छूटे हैं। हालाँकि इस बार कुछ बड़ी टीमें इस विश्व कप का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन प्रतिस्पर्धात्मकता का स्तर फुटबॉल के गेम में हमेशा से एक सा ही रहा है।

गेब्रिएल मार्कोटि ने ब्राज़ील को किया बाहर

इस फुटबॉल एक्सपर्ट ने फीफा विश्वकप से ब्राज़ील के एक बार फिर बाहर हो जाने की जताई आशंका 2

Advertisment
Advertisment

वरिष्ठ पत्रकार, गेब्रिएलो मार्कोटि कुछ और ही भविष्यवाणी कर रहे हैं। ज़रूर ही उन्होंने कई चौंकाने वाले फैसले लिए।

लेकिन जब पांच बार की चैंपियन, ब्राज़ील के जीतने की संभावनाओं के बारे में उनसे पूछा गया। तो उन्होंने एक बार फिर ब्राज़ील के सैमी-फाइनल में ही बाहर हो जाने की आशंका जताई है।

जब से टिटे ने ब्राज़ील के कोच होने का पदभार संभाला है। तभी से टीम जीत की तलाश में निकली है। यह ब्राज़ील के लिए न केवल छठा विश्व कप जीतने का मौका होगा। बल्कि 2014 के सैमी-फाइनल मैच को भुलाते हुए उन्हें एक टीम के रूप में प्रदर्शन करना होगा।

जर्मनी से 7-1 से हार गयी थी

इस फुटबॉल एक्सपर्ट ने फीफा विश्वकप से ब्राज़ील के एक बार फिर बाहर हो जाने की जताई आशंका 3

बता दें कि 2014 सैमी-फाइनल मुकाबले में जर्मनी ने ब्राज़ील के गोल-पोस्ट को साँस लेने तक का मौका नहीं दिया। ब्राज़ील की टीम यह मैच 7-1 के अंतर से हार गयी थी।

Advertisment
Advertisment

इसलिए मार्कोटि ने इस टीम को संभल-संभल कर कदम रखने और केवल एक या दो खिलाडियों के ऊपर निर्भर न रहने की सलाह दी है।

एलिसन हैं सर्वश्रेष्ठ

इस फुटबॉल एक्सपर्ट ने फीफा विश्वकप से ब्राज़ील के एक बार फिर बाहर हो जाने की जताई आशंका 4

मार्कोटि ने आगे कहा,

नेमार चोट से वापस आ चुके हैं और दोनों वार्म-अप मैचों में गोल कर अपनी तैयारियों से दूसरी टीमों को वाकिफ करवाया है। वहीँ एलिसन जैसा गोल-कीपर, वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ गोलक-कीपरों में से एक है।

उरुग्वे से हो सकता है सामना

इस फुटबॉल एक्सपर्ट ने फीफा विश्वकप से ब्राज़ील के एक बार फिर बाहर हो जाने की जताई आशंका 5

इन्होंने कहा है कि सैमी-फाइनल में ब्राज़ील का सामना दो बार की चैंपियन उरुग्वे से हो सकता है। जिन्हें लगभग 70 सालों से अपने तीसरे ख़िताब का इंतज़ार है। यह टीम संभव ही इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

 

इस फुटबॉल एक्सपर्ट ने फीफा विश्वकप से ब्राज़ील के एक बार फिर बाहर हो जाने की जताई आशंका 6