ब्राजील विश्व कप जीतने के लिए तैयार है : काफू 1

साउ पाउलो, 21 मई; वर्ष 2002 में ब्राजील को फीफा विश्व कप का खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान काफू ने कहा कि ब्राजील 2014 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली करारी हार से उबर चुकी है और रूस में अगले माह होने वाले टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। समाचार एजेंसी एफे ने काफू के हवाले से बताया, “सभी खिलाड़ी अनुभवी हैं। युवा होने के बावजूद ज्यादातर खिलाड़ी अहम टूर्नामेंट में भाग ले चुके हैं।”

ब्राजील में हुए 2014 फीफ विश्व कप के सेमीफाइनल में जर्मनी ने मेजबान टीम को 7-1 की करारी शिकस्त दी थी।

Advertisment
Advertisment

काफू ने कहा कि उन्हें “उम्मीद” है कि “यह विश्व कप ब्राजील के लिए शानदार रहेगा” और नेमार यह दर्शाएंगे कि पिछले विश्व कप में जो हुआ, वह केवल संयोग मात्र था।

काफू ने कहा, “नेमार विश्व कप में लोगों को यह दर्शाने के लिए उतरेंगे कि 2014 में जो हुआ वह केवल एक बुरा संयोग था।”

उन्होंने नेमार के चोटिला होने पर कहा, “मैं समझता हूं कि जितना समय नेमार ने चोट से उबरने और आराम करने के लिए लिया है, वह उनके लिए काफी अच्छा रहा है।” 

काफू ने ब्राजील के कुल 148 मैच खेले हैं और चार विश्व कप में भाग लिया है।

Advertisment
Advertisment