ब्रेमेन ने नोउरी को बनाया मुख्य कोच 1

बर्लिन, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| वेर्देर ब्रेमेन के अंतरिम कोच एलेक्जेंडर नोउरी को पदोन्नत करते हुए क्लब के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त कर दिया गया है। जर्मनी के फुटबाल क्लब का कहना है कि नोउरी इस सत्र के अंत तक मुख्य कोच पद पर बने रहेंगे।

यह भी पढ़े : भारत में फूटबाल का भविष्य उज्जवल, खिलाड़ियों की रिकॉर्ड प्राइस पर हुई नीलामी

Advertisment
Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्रेमेन ने अपने एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अंडर-23 टीम के पूर्व कोच 2016-2017 सत्र के अंत तक क्लब के मुख्य कोच पद पर बने रहेंगें। उन्हें विक्टर स्क्रिपनिक के स्थान पर नियुक्त किया गया है।

ब्रेमेन क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फ्रैंक बाउमान ने कहा, “नोउरी ने हाल ही के सप्ताहों में दर्शाया है कि वह टीम के साथ काम कर सकते हैं।”

जर्मन लीग में ब्रेमेन क्लब छठे दौर में चार अंकों के साथ 15वें स्थान पर है। सातवें दौर के लिए 15 अक्टूबर को क्लब का मुकाबला बायेर लेवरकुसेन से होगा।

नोउरी ने कहा, “यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हम साथ में सफल होंगे। हमारे पास एक अच्छी टीम है और प्रेरात्मक कोचिंग स्टॉफ है तथा एक बेहतरीन पर्यावरण है। मैं अपने काम को शुरू करने का इंतजार कर रहा हूं।”

Advertisment
Advertisment