'कीव ओलम्पिक स्टेडियम में होगा चैम्पियंस लीग-2018 का फाइनल मैच' 1

कीव, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित मशहूर ओलम्पिक स्टेडियम चैम्पियंस लीग-2018 के फाइनल मैच की मेजबानी करेगा। यूरोपीयन फुटबाल संघ (यूईएफए) के अध्यक्ष एलेक्जांदर सेफेरिन ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़े : फुटबाल : पुर्तगाल के मोराइस एईके एथेंस क्लब के कोच नियुक्त

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यूक्रेन फुटबाल संघ (एफएफयू) की प्रेस सेवा की ओर से जारी बयान में सेफेरिन ने कहा, “हमेशा कि तरह नवीनीकरण का काम चल रहा है, लेकिन स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है।”

Advertisment
Advertisment

सेफेरिन ने कहा कि मई, 2018 में होने वाले चैम्पियंस लीग के अलावा फुटबाल प्रशंसकों के लिए कीव में कुछ मनोरंजक कार्यक्रम भी होंगे। उन्हें आशा है कि ये कार्यक्रम यूक्रेन में फुटबाल के विकास में योगदान देंगे।

पिछले माह, यूईएफए ने चैम्पियंस लीग-2018 के फाइनल की मेजबानी 70,050 दर्शक क्षमता वाले ओलम्पिक स्टेडियम को सौंपने की घोषणा की थी।

यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप-2012 के फाइनल मैच का आयोजन भी इसी स्टेडियम में हुआ था। इसका आयोजन यूक्रेन और पोलैंड ने संयुक्त रूप से किया था।

कीव के ओलम्पिक स्टेडियम का निर्माण 1923 में हुआ था और कई बार इसकी मरम्मत की जा चुकी है।

Advertisment
Advertisment

चैम्पियंस लीग-2018 का फाइनल मुकाबला 26 मई, 2018 को होगा।