चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में जुवेंतस न होता प्रतिद्वंद्वी : जिदान 1

मेड्रिड, 18 मार्च; रियल मेड्रिड के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान का कहना है कि वह चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में जुवेंतस को प्रतिद्वंद्वी टीम के रूप में देखकर नाखुश हैं। जिदान ने कहा कि वह अपने पूर्व क्लब का रियल से सामना होते नहीं देखना चाहते।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के बीच लीग के क्वार्टर फाइनल का पहला चरण तीन अप्रैल को और दूसरा चरण 11 अप्रैल को खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

गिरोना में एक संवाददाता सम्मेलन में जिदान ने कहा, “मैंने जुवेंतस में पांच साल बिताए हैं और मेरे लिए यह क्लब बेहद खास है। उसके खिलाफ मुकाबला भावुकता से भरा होगा। मैं तो चाहूंगा कि मैं इस मैच को नजरअंदाज करूं और इसके लिए मेरे पास कई कारण हैं।”

जिदान ने कहा कि उन्हें एक मजबूत टीम से भिड़ंत की उम्मीद है। उनकी टीम ने 2016-2017 चैम्पियंस लीग फाइनल में शानदार जीत हासिल की थी। इस खिताबी मुकाबले में रियल ने जुवेंतस को 4-1 से हराया था।

उन्होंने कहा, “जुवेंतस एक कड़ी प्रतिस्पर्धी टीम है और यह मैच काफी मुश्किल और जटिल होगा। इस प्रकार के मैच में जीत के अवसर 50 प्रतिशत होते हैं।”