आखिरकार चेल्सी ने पिछले पांच सालों में अपना पहला “प्रीमियर लीग टाइटल” जीत ही लिया | और जोस मौरिन्हो ने एक बार फिर स्टैमफोर्ड ब्रिज में आने वाले समय में अधिक सफलता का विश्वास स्थापित किया है |

चेल्सी की मौजूदा टीम लीग की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है |अगले सीजन में भी अपने नाम इस टाइटल को बरक़रार रखने की उम्मीद से चेल्सी ने अपने पसंदीदा खिलाड़िओं की सूचि जारी की है|सूचि में अगले सत्र के लिया ज़्यादा कुशल और प्रतिभाशाली खिलाड़िओं को रखा गया है|

Advertisment
Advertisment

चेल्सी की इस लिस्ट में एटलेटिको मेड्रिड के ‘एन्टोनिओ ग्रीज़मान्न’, ल्योन के स्ट्राइकर ‘एलेग्जेंडर लकज़ेत्ते’ , गेटाफ़े के गोयल कीपर ‘विसेंट गुएटा’ और सोउथेम्पटन के ‘टोबी एल्डरवेिरेल्ड’ के नाम शामिल हैं|

एटलेटिको मेड्रिड के एन्टोनिओ को साइन करने के लिए £43 मिलियन की बोली लगी है|

प्रीमियर लीग के दौरान चेल्सी के स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा लगातार चोटिल होते रहे हैं और मौरिन्हो के पास इसका कोई विकल्प भी नहीं है इसीलिए इस मसले के हल के रूप में चेल्सी के लिए एलेग्जेंडर सही स्ट्राइकर हो सकते हैं |इस काबिल खिलाडी ने इस सीजन 30 के पार गोल किये|

पेट्र सेच अगले सत्र में चेल्सी को छोड़ सकते हैं और उनकी जगह मौरिन्हो गेटाफे के गोल कीपर विसेंट को लाना चाहते हैं |

Advertisment
Advertisment

फिलिप लुइस को लेकर चेल्सी अभी सुनिश्चित नहीं है की वे ग्रीज़मान्न या कोके के साथ स्वैप डील करेंगे या नहीं |

वही चेल्सी सोउथेम्पटन के डिफेंडर टोबी को लेन के लिए भी तैयार है|

इस दमदार खिलाड़िओं की सूचि सामने आने से उम्मीद की जा सकती है की चेल्सी अगली बार भी प्रीमियर लीग जीत सकता है | इन सभी सौदों में चेल्सी को तकरीबन £100 मिलियन लगाने पड़ सकते हैं|

खैर, एक मज़बूत टीम बनाने के लिए इतना खर्च करना चेल्सी के लिए कोई दिक्कत की बात नहीं होगी|
 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...