चिली को मिली प्रशंसकों के दुर्व्यवहार की सजा 1

रियो डी जनेरियो, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| लैटिम अमेरिका के छह फुटबाल संघों को प्रशंसकों की ओर से किए गए दुर्व्यवहार के लिए दंडित किया गया है। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा ने इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चिली को अधिक दंडित किया गया है। टीम पर पिछले सप्ताह विश्व कप क्वालीफायर में उरुग्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में समर्थकों की ओर से किए गए अभद्र व्यवहार के लिए दो मैच स्टेडियम का प्रतिबंध लगा है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विडियो : अनुराग ठाकुर ने राहुल द्रविड़ को दिया करुण और लोकेश की शानदार बल्लेबाज़ी का श्रेय

इस मुकाबले में चिली ने उरुग्वे को 3-1 से मात दी थी। 2018 विश्व कप क्वालीफायर में ऐसा तीसरी बार हो रहा है, जब चिली पर स्टेडियम प्रतिबंध लगा है।

फीफा ने अपने एक बयान में कहा, “यह फैसला टीम के प्रशंसकों की ओर से किए गए गलत व्यवहार और इसी प्रकार के पिछले दो मामलों को देखने बाद लिया गया है।”

इस सजा के साथ ही चिली पर 30,000 स्विस फ्रांक्स (29,000 डॉलर) का जुर्माना लगा है।

Advertisment
Advertisment

अगले साल मार्च में वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए चिली को एस्तादियो नेक्शनल स्टेडियम से अलग किसी अन्य स्टेडियम का चयन करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़े : विडियो : करूण नायर के तिहरे शतक पर कुछ ऐसा रहा करुण नायर और विराट कोहली का जश्न मनाने का तरीका

इसके अलावा कोपा अमेरिका के मौजूदा विजेता टीम को पराग्वे और इक्वाडोर के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए अन्य स्थलों के विकल्प तलाशने होंगे।

चिली के अलावा होंडुरास को भी उसके ओलिम्पिको स्टेडियम पर कोई भी मुकाबला खेलने से प्रतिबंधित किया गया है।

होंडुरास पर 40,000 स्विस फ्रांक्स (38,000 डॉलर) का जुर्माना लगा है।

अर्जेटीना को भी जुर्माने के तौर पर 29,000 डॉलर, कोलंबिया और पनामा को 24,000 डॉलर और मेक्सिको तथा वेनेजुएला को 19,500 डॉलर के भुगतान का आदेश दिया गया है।