सिटी मिडफील्डर टूरे ने एजेंट के बयान पर मांगी माफी 1

मैनचेस्टर, 5 नवंबर (आईएएनएस)| मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर और आइवोरी कोस्ट के पूर्व कप्तान याया टूरे ने सिटी क्लब के साथ अपने करियर को फिर से शुरू करने की कोशिश में पिछली गलतफहमियों के लिए माफी मांगी है। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब की चैम्पियंस लीग टीम से मिडफील्डर याया को बाहर करने के बाद उनके एजेंट दिमित्रि सेलुक ने फैसले की आलोचना की थी, जिसके बाद सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने मिडफील्डर को टीम में खेलने से रोक दिया था।

सिटी में 2010 में शामिल होने से पहले याया बार्सिलोना में गार्डियोला के लिए खेलते थे और उन्हें इंग्लिश प्रीमियर लीग के इस सत्र में सिटी क्लब के लिए खेलते देखना बाकी है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : अजिंक्य रहाणे ने भेजा, फुटबॉल स्टार अर्जेन रॉबिन को दिवाली तोहफा

याया को चैम्पियंस लीग क्वालीफायर में स्टेओ बुकुरेस्टी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में क्लब की ओर से खेलता देखा गया था। इस कारण उनके एजेंट ने गार्डियोला की आलोचना की थी।

इसके बाद गार्डियोला ने कहा था कि जब तक याया के एजेंट माफी नहीं मांग लेते, तब तक याया क्लब के लिए नहीं खेलेंगे।

याया ने शुक्रवनर को अपनी वेबसाइट पर सिटी क्लब से एजेंट के बयान के लिए माफी मांगी।

Advertisment
Advertisment

याया ने कहा, “मैं अपनी और मेरे प्रतिनिधियों की तरफ से सिटी क्लब के प्रबंधन टीम और इसके लिए काम करने वालों से माफी मांगता हूं।”