डिएगो मैराडोना की मौत की ख़बर फ़ैलाने वाले पर 7 लाख का इनाम 1

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर रहे, डिएगो मैराडोना की मौत की खबर ने पिछले 24 घंटे में इतना तूल पकड़ा हुआ है। इसका आलम यह रहा कि इस पूर्व खिलाड़ी ने यह झूठी ख़बर फ़ैलाने वाले का नाम बताने पर करीब सात लाख के इनाम की घोषणा कर डाली।

अर्जेंटीना बनाम नाइजीरिया मैच का है वाकया

डिएगो मैराडोना की मौत की ख़बर फ़ैलाने वाले पर 7 लाख का इनाम 2

Advertisment
Advertisment

बता दें कि अर्जेंटीना और नाइजीरिया मैच के खत्म होने के बाद व्हाट्स-एप पर एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुई। चंद सेकंडों के अन्दर यह रिकॉर्डिंग इधर से उधर हर दूसरे आदमी के पास जा पहुंची।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह रिकॉर्डिंग 42 सेकंड की है और इसे स्पेन से सोशल-मीडिया पर अपलोड किया गया। हालाँकि अभी तक उस व्यक्ति को पकड़ा नहीं जा सका है।

मामले ने पकड़ा तूल

डिएगो मैराडोना की मौत की ख़बर फ़ैलाने वाले पर 7 लाख का इनाम 3

मामले ने तूल तब पकड़ लिया जब यह ख़बर उडती-उड़ती, डिएगो मैराडोना तक जा पहुंची। इस बाबत इस पूर्व खिलाड़ी ने बयान दिया,

Advertisment
Advertisment

मैं बिलकुल ठीक हूँ, पता नहीं क्यों यह झूठी ख़बर फैलाई जा रही है। शायद कुछ लोग मुझसे जलते हैं, इसलिए यह बकवास लिख सोशल-मीडिया पर डाल दी है।

ज्ञात हो कि ग्रुप डी के आखिरी मैच, अर्जेंटीना बनाम नाइजीरिया के दौरान मैराडोना की तबियत बिगड़ गयी थी। जिसके कारण उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया।

जिसके बाद उन्हें रिश्तेदारों, दोस्तों और सभी चाहने वालों के फ़ोन-कॉल आना शुरू हो गए थे।

मरने की ख़बर से आया गुस्सा

डिएगो मैराडोना की मौत की ख़बर फ़ैलाने वाले पर 7 लाख का इनाम 4

जब उन्हें दूसरों से पता चला कि सोशल-मीडिया पर उनके मरने की ख़बर वायरल हो रही है। तो उन्होंने गुस्से में कहा,

“जो भी मुझे इस भद्दे काम को करने वाले के बारे में बताएगा, उसे मैं 8500 यूरो यानी करीब 7 लाख रूपये इनाम में दूंगा।”