Dyer appointed Technical Director of AIFF

नई दिल्ली, 29 अप्रैल: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने सोमवार को इसाक डोरू को अपना तकनीकी निदेशक नियुक्त किए जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

एआईएफएफ ने इस पद के लिए इस साल की शुरुआत में आवेदन मांगे थे और इसके लिए 60 लोगों ने आवेदन किया था। एआईएफएफ के मुताबिक उसकी तकनीकी समिति ने अंतिम रूप से डोरू के नाम पर मुहर लगाई।

Advertisment
Advertisment

क्राएयोवा में जन्मे 56 साल के डोरू के पास अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल का 29 साल का अनुभव है। वह फ्रांस, जापान, अमेरिका, रोमानिया, साउदी अरब और कतर में काम कर चुके हैं। भारत आने से पहले वह जापान के जे लीग क्लब योकोहामा मैरिनर्स के साथ काम कर रहे थे।

एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने अपने बयान में कहा, “डोरू को अपने साथ पाकर हम खुश हैं। इनके पास अपार अनुभव है और वह भारतीय फुटबाल के विकास में अहम किरदार निभाएंगे।”

डोरू ने इस मौके के लिए एआईएफएफ का धन्यवाद किया और कहा, “मैं अपने सामने आने वाली चुनौती के लिए तैयार हूं। मैं भारतीय फुटबाल के विकास में सकारात्मक योगदान दूंगा और एआईएफएफ परिवार के हर सदस्य के साथ मिलकर काम करूंगा। मुझे अभी भारत के लिए वीजा का इंतजार है और यह मिलते ही मैं भारत पहुंचकर काम शुरू कर दूंगा।”