मिस्र ने फीफा विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई 1

एलेक्जेंड्रिया (मिस्र), 9 अक्टूबर; मिस्र ने एलेक्जेंड्रिया के एक स्टेडियम में खेले गए मैच में कोनगोलेसे को मात देकर अगले साल रूस में आयोजित होने वाले विश्व कप टूनार्मेंट में प्रवेश हासिल कर लिया है। समाचाक एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मिस्र ने रविवार रात को खेले गए विश्व कप क्वालीफायर मैच में कोनगोलेस को 2-1 से मात दी।

मिस्र की इस जीत पर अल-अरब स्टेडियम के बाहर हजारों लोगों को जश्न मनाते देखा गया। करीब 27 साल बाद मिस्र ने विश्व कप में स्थान हासिल किया है और इस बात से खुश लोगों ने अपनी कारों के होर्न बजाकर झंडे लहराकर जश्न मनाया।

Advertisment
Advertisment

मिस्र ने इससे पहले 1990 और 1934 में विश्व कप में क्वालीफाई किया था। इस बार क्वालीफाई कर वह ग्रुप-ई में युगांडा, घाना और कोनगो के साथ शामिल हो गया है।

स्टेडियम के बाहर मौजूद एक मेकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अबदुल्लाह अल-मिसेरी ने कहा, “मैं इस जीत से बहुत खुश हूं। पिछली बार जब मिस्र विश्व कप में शामिल हुई थी, तो मैं दो साल का था। मुझे इस मैच में टीम को जीत मिलने की उम्मीद थी और इस जीत के बाद अब हमारा देश फुटबाल जगत के सबसे बड़े टूनार्मेंट मे हिस्सा लेगा।”

संसद में कैबिनेट में शामिल सदस्यों ने इस जीत पर सीसी, मिस्र के लोगों और राष्ट्रीय टीम को बधाई दी।