इंग्लैंड को युवाओं को मौका देना चाहिए : लिनेकर 1

लंदन, 9 जून; इंग्लैंड की फुटबाल विश्व कप जीतने की संभावनाओं को खारिज कर चुके दिग्गज स्ट्राइकर गैरी लिनेकर ने कहा है कि मौजूदा कोच गेराथ साउथगेट को भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए युवाओं को मौका देना चाहिए। इंडिपेंडेंट ने लिनेकर के हवाले से कहा, ” मुझे नहीं लगता है कि अधिक उम्मीद करनी चाहिए। गेराथ साउथगेट समझदार हैं। मेरा मानना है कि उन्हें देश को यह बता देना चाहिए कि यह टूर्नामेंट केवल अनुभव के लिए हैं।”

इंग्लैंड ने 1966 में जर्मनी को 4-2 से हराकर अपनी धरती पर विश्व कप जीता था। उसके बाद से टीम लगातार संघर्ष करती नजर आई है और विश्व कप तथा यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीती है।

Advertisment
Advertisment

57 साल के लिनेकर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि है यह अत्यधिक मानसिकता होना चाहिए। यह राष्ट्रीय लक्षण नहीं है क्योंकि हम बहुत सारे खेल में बहुत अच्छे हैं। ओलम्पिक को देखो। मुझे लगता है कि यह जीतना बहुत मुश्किल है।” 

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि अगले विश्व कप में हम वास्तव में अच्छे करेंगे। हमारे पास कई सारे प्रतिभाशाली बच्चे आ रहे हैं जो नियमित रूप से ठीक से खेल रहे हैं।”