England won by Stirling's hat-trick

लंदन, 23 मार्च: फारवर्ड खिलाड़ी रहीम स्टर्लिग की शानदार हैट्रिक के दम पर इंग्लैंड ने 2020 यूईएफए यूरो क्वालीफायर्स के अपने पहले मैच में शुक्रवार को यहां चेक गणराज्य को 5-0 से करारी शिकस्त दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वेम्बली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का पहला गोल मेजबान टीम ने 24वें मिनट में किया।

पहला हाफ समाप्त होने से पहले इंजुरी टाइम में इंग्लैंड को पेनाल्टी मिली जिसे गोल में डालकर कप्तान हैरी केन ने अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

Advertisment
Advertisment

दूसरा हाफ भी पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा।

मैच के 62वें मिनट में स्टर्लिग ने अपना दूसरा गोल दागा और छह मिनट बाद हैट्रिक पूरी करते हुए इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी।

इंग्लैंड की टीम 4-0 की बढ़त बनाने के बाद भी नहीं रुकी और इसका परिणाम उन्हें 84वें मिनट में टॉमस कालास ने ओन गोल के रूप में मिला।