स्पेन के गोलकीपर डेविड डी गिया के बचाव में उतरे एसेनसियो 1

क्रासनोडार (रूस), 26 जून; स्पेन के मिडफील्डर मार्को एसेनसियो अपनी टीम के गोलकीपर डेविड डी गिया के बचाव मे उतर आए हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि डेविड ने जो प्रदर्शन किया वो अच्छा था। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, स्पेन की मीडिया डेविड की काफी आलोचना कर रही है। डेविड ने रूस में जारी विश्व कप में छह शॉट में से पांच पर गोल खाए हैं।

एसेनसियो ने हालांकि इस बात से इनकार किया है कि ड्रेसिंग रूम में डेविड को लेकर तनाव का माहौल है। साथ ही कहा है कि डेविड भी दवाब में नहीं हैं।

Advertisment
Advertisment

एसेनसियो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “उन पर किसी तरह का दवाब नहीं था। जो गोल हुए उनमें वो ज्यादा कुछ कर नहीं सकते थे।”

स्पेन के एक अखबार मार्का ने लिखा है कि स्पेन की टीम खासकर डेविड मैदान पर एकाग्र नहीं हैं।

मिडफील्डर ने कहा, “यह बेहद आम बात है कि स्पेन के गोलकीपर से ज्यादा उम्मीदें की जाएं, लेकिन वो तैयार हैं।”

डेविड ने मोरक्को के खिलाफ हुए अंतिम ग्रुप मैच में दो गोल खाए थे जिसमें से एक गोल उनकी टांगों के बीच से हो गया था।

Advertisment
Advertisment