यूरो 2016 : रोमानिया और स्विट्जरलैंड के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ 1

पेरिस, 16 जून (आईएएनएस)| यूरो फुटबाल चैम्पियनशिप 2016 के ग्रुप-ए में रोमानिया और स्विट्जरलैंड के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। पार्क डेस प्रिंसेस स्टेडियम में बुधवार को खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा।

रोमानिया के लिए बोगडान स्टानुक ने 18वें मिनट में गोल किया। वहीं, स्विट्जरलैंड के लिए एडमिर मेहमेदी ने 57वें मिनट में गोल किया।

Advertisment
Advertisment

इस मैच के बाद स्विट्जरलैंड की टीम ग्रुप-ए में अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर आ गई है। रोमानिया की टीम एक अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

रोमानिया ने अपने पहले मैच में फ्रांस के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। इस मैच में उसका वही प्रदर्शन जारी रहा।

हालांकि स्विट्जरलैंड की टीम पूरे मैच में हावी रही। रोमानिया को कई बार गोल रोकने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

मैच का पहला गोल रोमानिया ने 18वें मिनट में किया। स्टेफान लिकस्टेनर ने एलेक्जेंड्रे चिपसियु को जर्सी पकड़ कर रोकने की कोशिश की, जिसके कारण रैफरी ने रोमानिया को पेनाल्टी दी और टीम के खिलाड़ी स्टांकु ने इस पेनाल्टी को गोल में बदल कर रोमानिया को 1-0 से आगे कर दिया।

Advertisment
Advertisment

एक गोल से पीछे चल रही स्विट्जरलैंड की टीम ने इसके बाद भी गेंद ज्यादा मौकों पर अपने पास रखी, लेकिन पहले हाफ में वह गोल नहीं कर पाई।

दूसरे हाफ में अंतत: मेहमेदी ने स्विट्जरलैंड को बराबरी करा दी। 57वें मिनट में टीम को कॉर्नर मिला मेहमदी के पास गेंद आई और उन्होंने जगह बनाते हुए गेंद को गोल पोस्ट में डाल स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।