यूरो कप में कल खेले गए मुकाबलों में पोलैंड और स्पेन ने अपने अपने मैच जीत कर शानदार शुरुआत की.

आयरलैंड और पोलैंड के बीच खेले गए मुक़ाबले में पोलैंड के अक्राइयूज मिलिक ने शानदार गोल करके पोलैंड को जीत दिला दी। यह मैच का एक मात्र गोल था.

Advertisment
Advertisment

उत्तरी आयरलैंड का यह पिछले 30 साल में पहला बड़ा मुकाबला था। जिसमे उन्हें भी हार का मुंह देखना पड़ा.

पोलैंड ने मैच के पहले हाफ से ही खेल में अपना दबदबा बनाया हुआ था।  लेकिन आयरलैंड के प्लेयर्स ने कुछ अच्छे डीफेंड्स की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिली. उत्तरी आयरलैंड के लिए यह हार बहुत ही निराशाजनक रही। उत्तरी आयरलैंड अब अपना अगला मुक़ाबला गुरुवार को उक्रेन के खिलाफ खेलेंगे।  अब तक दोनों ही टीम अपना पहला मुक़ाबला हार चुकी है।

वही एक दूसरे मुक़ाबले  में गेरार्ड पिक  के शानदार हेडर के बदौलत स्पेन अंतिम पल में अपना मुकबला जीत गया. मैच के 87वे मिनट गेरार्ड पिक ने गोल कर अपने टीम को मैच जीताया।

चेक गणराजय के गोलकीपर पेट्र केच ने शानदार खेल दिखाया लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए.

Advertisment
Advertisment

पुरे मैच में स्पेन की टीम चेकगणराज्य के डिफेंड के सामने बौनी नजर आई लेकिन मैच खत्म होने के 3  मिनट पहले किये गए गोल से स्पेन की टीम ने यह मैच जीत लिया।  स्पेन की टीम के अंक अब क्रोएशिया के बराबर हो गए जिसने बीते रविवार को तुर्की को 1 -0  से हराया था।

बेल्जियम और इटली के मुकाबले में बेल्जियम ने शानदार खेल दिखते हुए इटली को 2 -0 से हराकर शानदार शुरआत की। मन जा रहा है ग्रुप ऑफ़ डेथ में होने के कारन बेल्जियम को इस जीत से काफी फायदा मिलेगा। इस जीत के साथ बेल्जियम पॉइंट टेबल के शीर्श पर पहुंच गयी है

यूरो कप में आज :-

ऑस्ट्रिया V /S हंगरी रात 9 :30 बजे वही दूसरा मुकाबला देर रात 12 :30 बजे पुर्तगाल और आइसलैंड के बीच होगा। इस मैच में सबकी निगाहे पुर्तगाल के रोनाल्डो पर टिकी होगी

 

Pravanshu

Hii this is pravanshu pandey , die hard football and cricket lover , writing is my passion :)