यूरो कप की सफलता पर निर्भर है इंग्लैंड कोच का भविष्य 1

पेरिस, 19 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रॉय हॉजसन का भविष्य यूरो कप में टीम की सफलता पर निर्भर है। हॉजसन की देखरेख में अगर टीम यूरो कप में अच्छा प्रदर्शन करती है तो फिर फुटबाल एसोसिएशन (एफए) उनके करार का नवीकरण करेगा नहीं तो फिर हॉजसन को कोई और काम देखना होगा।

इंग्लैंड की टीम सोमवार को स्लोवाकिया से भिड़ेगी। यह उसका अंतिम ग्रुप मैच होगा और इस मैच को जीतकर ही इंग्लिश टीम अंतिम-16 में जगह बना पाएगी।

Advertisment
Advertisment

इंग्लिश टीम के साथ हॉजसन का करार इस टूर्नामेंट के साथ ही समाप्त हो रहा है। 68 साल के हॉजसन ने संकेत दिए हैं कि वह टीम के साथ 2018 विश्व कप तक बने रहना चाहते हैं।

अब देखना यह है कि इंग्लिश टीम अपने कोच का मान रखते हुए अंतिम-16 और उससे आगे का सफर तय कर पाती है या नहीं। 2018 विश्व कप का आयोजन रूस में होना है।