FA did nothing for us: Banks

लंदन , 10 जुलाई: इंग्लैंड की 1966 की फुटबॉल विश्व कप विजेता टीम के गोलकीपर गॉर्डन बैंक्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गेरेथ साउथगेट (कोच) की टीम अगर विश्व कप जीतती है तो फुटबॉल एसोसियेशन (एफए) उनकी टीम के खिलाड़ियों की तुलना में मौजूदा खिलाड़ियों से बेहतर तरीके से पेश आएगा।

अस्सी वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने ‘ डेली टेलीग्राफ ’ अखबार से कहा कि उन्हें और उनकी टीम के साथियों को कभी नहीं लगा कि उन्हें वेम्बले में पश्चिम जर्मनी को 4-2 से हराने के बाद सही पहचान मिली।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड में 1966 विश्व कप की मेजबानी की थी और वेम्बले में खेले गए फाइनल मैच में मेजबान टीम ने पश्चिम जर्मनी को 4-2 से हराया था।

इंग्लैंड दूसरी बार विश्व कप अपने नाम करने से दो जीत दूर है। इंग्लैंड की टीम जब रूस में विश्व कप के लिए गयी थी तब उससे बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं की जा रही थीं।

इंग्लैंड बुधवार को मॉस्को में दूसरे सेमीफाइनल मैच में क्रोएशिया से भिड़ेगा।

बैंक्स ने कहा , ‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि अगर ये खिलाड़ी सफल रहते हैं तो एफए ने हमारे साथ जो किया था , उसकी तुलना में उनकी ज्यादा सराहना करेगा। ऐसा होना भी चाहिए। वे इसके हकदार होंगे। ’’ 

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा , ‘‘ एफए ने हमारे लिए कुछ नहीं किया। मैं एफए से काफी निराश रहा हूं , वह हमारे लिए बहुत कुछ कर सकते थे। ’’