एफसी गोवा पर जुर्माना, साब्रोसा और डुमास निलंबित 1

मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा और उसके दो खिलाड़ियों पर अनुशास्तमक कार्रवाई करते हुए 4,40,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। गोवा के लुसियानो साब्रोसा और राफेल डुमास को जुर्माने के अलावा बुरे व्यवहार के लिए दो मैचों से निलंबित कर दिया है।

फ्रेंचाइजी और उसके दोनों खिलाड़ियों को आठ नवंबर को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ हुए मैच में बुरे व्यवहार का दोषी पाया गया था।

Advertisment
Advertisment

केरला ने इस मैच में अंतिम समय पर गोल करते हुए 2-1 से मैच जीत लिया था। गोवा इस मैच में दूसरे हाफ में सिर्फ नौ खिलाड़ियों के साथ ही खेली थी।

यह भी पढ़े : आईएसएल : चेन्नई पर पहली जीत होगा केरल का लक्ष्य

गोवा ने इस मैच में उसके खिलाफ लिए गए कई फैसलों का विरोध किया था।

आईएसएल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “अनुशासन समिति ने एफसी गोवा पर 2,40,000 रुपये और दोनों खिलाड़ियों पर 2,00,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। हमने दो अलग-अलग प्रकरणों के चलते यह किया है। हमने एआईएफएफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 53 ए और 53 बी के तहत सजा दी है।”

Advertisment
Advertisment

गोवा की टीम इस समय आठ टीमों की अंक तालिका में नौ मैचों में सात अंकों के साथ सबसे नीचे हैं।