एफसी पुणे सिटी ने किया गोल्डन बूट विजेता मार्सेलिन्हो से करार 1
Marcelo Leite Pereira of Delhi Dynamos FC during match 14 of the Indian Super League (ISL) season 3 between Delhi Dynamos FC and NorthEast United FC held at the Jawaharlal Nehru Stadium in Delhi, India on the 15th October 2016. Photo by Ron Gaunt / ISL/ SPORTZPICS

पुणे, 21 अगस्त; इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सीजन के लिए एफसी पुणे सिटी फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन के गोल्डन बूट विजेता मार्सेलो लिएते परेरा उर्फ मार्सेलिन्हो के साथ करार किया है। ब्राजील के खिलाड़ी मार्सेलिन्हो ने पिछले सीजन में दिल्ली डायनामोज का प्रतिनिधित्व किया था।

पिछले साल दिल्ली क्लब के लिए खेले गए कुल 15 मैचों में मार्सेलिन्हो ने 10 गोल दागे थे और पांच गोल स्कोर करने में साथियों की मदद की थी।

Advertisment
Advertisment

पुणे क्लब के मुख्य कोच एंटोनियो हबास ने कहा, “हमने मार्सेलिन्हो को इस लीग के सबसे आक्रामक खिलाड़ी के रूप में देखा है। उन्हें शानदार प्रदर्शन की क्षमता है और उनके इस गुण से ही पुणे टीम को मदद मिलेगी। उनकी मदद से हम वो लक्ष्य हासिल कर पाएंगे, जिसे लेकर हम आगामील सीजन में मैदान पर उतरेंगे।”

मार्सेलिन्हो ने कहा, “मैं पुणे टीम में शामिल होने के बाद काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं। हबास एक अच्छे कोच हैं और उनके क्लब को लेकर रखी गई सोच ने ही मुझे इस टीम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। मैं अपना 100 प्रतिशत देने की पूरी कोशिश करूंगा।”