फीफा ने तथाकथित भ्रष्टाचार की जांच पूरी की 1

विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने शुक्रवार को कहा है कि उसने संस्था में हुए भ्रष्टाचार की जांच पूरी कर ली है, जिसकी शुरुआत जून 2015 में हुई थी। स्विट्जरलैंड के अटॉर्नी जनरल (ओएजी) और अमेरिकी न्याय विभाग ने फीफा में तथाकथित भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद जांच के आदेश दिए थे और इसी के बाद जांच की गई।  कोहली के फ़ेक अकाउंट पर भेजा हुआ स्टार्क का मैसेज हुआ वायरल

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फीफा ने अपने एक बयान में कहा है कि 25 लाख कागजातों की जांच की गई है और बड़े पैमाने पर मुख्य चश्मदीदों के साक्षात्कार किए गए हैं।  आखिर पुणे सुपरजायन्ट्स के मालिक संजीव गोयनका ने खोला राज, बताया क्यों धोनी से ली गयी कप्तानी

Advertisment
Advertisment

बयान में कहा गया है, “कागजातों से मिले साक्ष्यों के बाद फीफा की आंतरिक परिषद ने स्विट्जरलैंड और अमेरिकी अधिकारियों को प्राथमिक मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।”

फीफा ने साथ ही बताया कि यह 1,300 पेजों की रिपोर्ट है। साथ स्विस अधिकारियों के साथ 20,000 पृष्ठों के एग्जिबिट प्रस्तुत किए गए हैं।

फीफा के बयान के अनुसार, रिपोर्ट अमेरिकी अधिकारियों को भी जल्द ही सौंपी जाएगी।

फीफा के अध्यक्ष गियानी इंफैनटिनो के मुताबिक, “फीफा मिले साक्ष्यों की गहन जांच के लिए प्रतिबद्ध था, ताकि गलत करने वालों को रोका जा सके।”

Advertisment
Advertisment

इंफैनटिनों ने कहा कि अधिकारी जो इस मामले में लिप्त थे और जिन्होंने फुटबाल में अपने पद का दुरुपयोग किया, उनके खिलाफ फीफा कार्रवाई जारी रखेगी।

उन्होंने कहा, “फीफा अब खेल, प्रशंसकों और खिलाड़ियों पर ध्यान देगा।”

बयान में कहा गया है, “अप्रैल के अंत में फीफा अपनी विस्तारित रिपोर्ट पेश करेगा।”