फीफा विश्व कप 2018: फीफा ने इंग्लैंड, कोलंबिया रैफरी को लेकर माराडोना के बयान की निंदा की 1

मास्को, 5 जुलाई: फीफा ने अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड अंतिम 16 के मैच में कोलंबिया से इसलिये हारा क्योंकि मार्क जेइगेर रैफरी थे ।

विश्व कप 1986 के विजेता इस महान खिलाड़ी ने इंग्लैंड की जीत को लूट बताया ।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने वेनेजुएला के टीवी चैनल टेलेसुर से कहा ,‘‘ मैं कोलंबिया के लोगों से माफी मांगता हूं लेकिन उनके खिलाड़ी दोषी नहीं है बल्कि एक व्यक्ति (फीफा रैफरियों के प्रमुख पी कोलिना) है जो इस तरह के मैच के लिये ऐसा रैफरी नियुक्त करता है जो इसके लायक नहीं था ।’’

फीफा ने कहा कि खेल का इतिहास रचने वाले खिलाड़ी का ऐसा बयान खेदजनक है ।

फीफा के एक प्रवक्ता ने कहा ,‘‘ डिएगो अर्मांडो माराडोना के बयान की फीफा कड़ी आलोचना करते है । बेहद जज्बाती और कठिन माहौल में खेले गए मैच में मैच अधिकारियों की निंदा करना आपत्तिजनक है ।’’