धूम्रपान बैन होने के बावजूद दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ने चलते मैच के दौरान पीता रहा सिगार 1

रूस में फीफा विश्व कप-2018 खेला जा रहा है. इस दौरान धूम्रपान निषेद है. इसके बावजूद एक दिग्गज फुटबॉलर मैच के दौरान सिगार का लुफ्त रहे थे. यह वाकया कल (17 जून) खेले जा रहे फुटबॉल मैच के दौरान का है, जब अर्जेंटीना और आइसलैंड के बीच मैच जारी था.

मैच के दौरान सिगार का आनंद लेने वाले खिलाड़ी कोई और नही बल्कि दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना हैं. माराडोना अक्सर विवादों में रहते हैं. अब शनिवार को अर्जेंटीना और आइसलैंड के बीच खेले गए ग्रुप-डी मुकाबले के दौरान वह दर्शक दीर्घा में सिगार पीते नजर आए हैं.

Advertisment
Advertisment

कैमरा माराडोना की तरफ गया मगर इसके बावजूद पीते रहे सिगार 

धूम्रपान बैन होने के बावजूद दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ने चलते मैच के दौरान पीता रहा सिगार 2

मैच के दौरान माराडोना सिगार की कश लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि रूस में फीफा विश्व कप मैचों के आयोजन स्थल पर सिगार, सिगरेट या किसी भी तरह का तम्बाकू जनित पदार्थ का इस्तेमाल करना वैध नही है. इस तरह देखा जाए तो सिगार पीकर माराडोना ने कानून की धज्जियां उड़ाई हैं या कहें कि जैसे उन्हें कानून की कोई परवाह ही नही थी.

दो घड़ियां पहने हुए थे माराडोना 

Advertisment
Advertisment

धूम्रपान बैन होने के बावजूद दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ने चलते मैच के दौरान पीता रहा सिगार 3

दर्शक दीर्घा में बैठे माराडोना द्वारा पहनी गई दो घडिय़ां ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. एक तरफ सोशल साइट्स पर लोगों ने माराडोना की दो घडिय़ां वाली फोटो पोस्ट कर इससे पहनने का कारण पूछा तो दूसरी तरफ कंमेंटेटर भी अपने कयास लगाते दिखे. आखिरकार साफ हुआ कि माराडोना दो घडिय़ां इसलिए पहनते हैं ताकि दूसरे देश में जाकर अपने देश का लोकल टाइम चैक कर सकें.

आइसलैंड ने दी अर्जेंटीना को कड़ी टक्कर 

धूम्रपान बैन होने के बावजूद दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी ने चलते मैच के दौरान पीता रहा सिगार 4

आइसलैंड के गोलकीपर हेंस थोर हैल्डोरसल ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फीफा वर्ल्ड कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेंटीना को ग्रुप-डी के अपने पहले मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर ही रोक दिया. वहीं मैच के दौरान अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी फेल होते नजर आए.