फीफा विश्व कप : विजयी आगाज चाहेंगे मोरक्को, ईरान 1

सेंट पीटर्सबर्ग, 14 जून; एशिया की सबसे मजबूत फुटबाल टीम मानी जाने वाली ईरान फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण में अपने पहले मैच में मोरक्को से भिड़ेगी। दोनों टीमें ग्रुप-बी के पहले मैच में सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में एक दूसरे के सामने होंगी। मोरक्को ने इससे पहले 1998 में विश्व कप में जगह बनाई थी वहीं ईरान ने लगातार दूसरी बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।

ईरान अपने स्टार खिलाड़ी सइद एजातोलाही के बिना मैदान पर उतरेगी। उन पर दो मैचों का प्रतिबंध है। फीफा की अनुशासन समिति ने पिछले साल 31 अगस्त को सियोल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेले गए क्वालीफाइंग मैच के दौरान नियमों का उल्लंघन करने को लेकर अक्टूबर में एजातोलाही पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था। ट

Advertisment
Advertisment

ईरान को हालांकि विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में बिल्कुल परेशानी नहीं हुई। एशियाई क्वालीफाइंग के दूसरे और तीसरे दौर में तो वो बिल्कुल आसानी से पार हो गई। 18 क्वालीफाइंग मैचों में उसने सिर्फ पांच गोल खाए।

मेहदी तारेमी तथा अक्षण डेजागह की चोट भी उसके लिए परेशानी का सबब है। मोरक्को नाबिल दिरार के फिट होने की उम्मीद लगाए बैठा है।

यह ईरान का पांचवां विश्व कप है, लेकिन अभी तक ग्रुप स्टेज को पार करना उसके लिए चुनौती बना हुआ है। उसकी कोशिश है कि वह इस बार अगले दौर में जगह बना ले लेकिन पुर्तगाल, स्पेन और मोरक्को के रहते हुए उसकी यह आस पूरी होने बेहद मुश्किल लग रहा है।

ईरान ने 1978, 1998, 2006 और 2014 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन किसी भी टूर्नामेंट में वह ग्रुप दौर से आगे नहीं जा पाई थी। 2014 में दूसरे मैच में अजेर्टीना के स्टार लियोनेल मेसी द्वारा अंतिम पलों में किया गया गोल उसके सपने को कुचलने वाला साबित हुआ था। उसे विश्व कप में इकलौती जीत 1998 में अमेरिका के खिलाफ मिली थी।

Advertisment
Advertisment

वहीं मोरक्को पिछले 18 मैचों से अपराजित है। फीफा रैंकिंग में 42वें नंबर पर काबिज मोरक्को एकमात्र ऐसी टीम है जिसने विश्व कप के अपने क्वालीफाइंग अभियान के दौरान छह मैचो में एक भी गोल नहीं खाया था। टीम ने पिछले साल गेबन को 3-0 से मात देकर 20 साल बाद विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था।

टीमें :

मोरक्को : गोलकीपर- मुनीर अल कजौरी, यासिन बौनु, अहमद रेदा टगनौती। 

डिफेंडर- मेधी बनेटिया, रोमैन सैस, मैनुअल डी कोस्टा, बद्र बेनौन, नबील दिरार, अशरफ हकीमी, हमजा मेंडील। 

मिडफील्डर- मर्बक बौसोफा, करीम अल अहमदी, यूसुफ इत बेनासर, सोफयान अमराबत, यूनीस बेलहंदा, फैसल फज्र, अमिने हेरीत 

फारवर्ड- खालिद बौतीब, अजीज बौहाडुज, अयुब अल काबी, नोर्दिन अमराबत, मेहदी सार्सिला, हाकिम जियेक।

ईरान :

गोलकीपर : ए. बेइरानवांड, राशिद, अबेदजादेह। 

डिफेंडर : हाजी साफी, आर. चेश्मी, एम.मोहम्मदी, एम.पाउरालिगांजी, एम.आर. खानजादेह, पी.मोंटाजेरी, एम.हुसैनी, रामिन। 

मिडफील्डर : एम.तोराबी, एस. इजातोलाही, शोजेई. एम, ओमिड, वी. अमिरी, 

फॉरवर्ड : करीम, घोडोस, रेजा, मेहदी, ए. जाहांबख्श, सरदार, देजगाह।