FIFA World Cup 2018:

फुटबॉल विश्व कप 2018 में ग्रुप सी के पहले मैच में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया है. मैच के पहले 2 गोल पेनाल्टी पर किए गए. फ्रांस की ओर से एंटोनी ग्रीजमैन (58वें) और पॉल पोग्बा (81वें) और ऑस्ट्रेलिया के लिए जेडिनाक (63वें मिनट) ने गोल किए. पहली पेनाल्टी के लिए वीएआर (वीडियो असिस्टेंट रेफरल) की मदद ली गई. विश्व कप में पहली बार किसी टीम ने वीएआर लिया था.

दूसरे हाफ में फ्रांस के ए. ग्रेजमैन ने दूसरे हाफ शुरू होने के कुछ ही देर बाद खेल के 58वें मिनट में गोल दाग कर 1-0 की बढ़त दिलाई. यह विश्व कप के इतिहास में पहली बार अमल में लाई गई वीएआर तकनीक से दी जाने वाली पहली पेनल्टी किक रही. बहरहाल, चार मिनट बाद ही मिली पेनल्टी किक को ऑस्ट्रेलिया के एम जेडिनैक ने गोल में बदलकर अपनी टीम को बराबरी दिला दी, लेकिन इस बढ़त को कंगारू बरकरार नहीं रख सके.
FIFA World Cup 2018: रोमांचक मुकाबले में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया 1पहले हाफ की बात करें, तो लगातार अटैकर करने के बावजूद फ्रांस की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त हासिल करने में नाकाम रही. दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर मैच की शुरुआत से ही लगातार हमले बोले, लेकिन फ्रांस का अपर हैंड रहा. इन दौरान फ्रांस का गेंद पर 55 फीसदी कब्जा रहा, तो ऑस्ट्रेलिया का फीसदी इस बाबत 44 रहा. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के एम लेकी को खेल के 13वें मिनट में रफेरी ने येलो कार्ड दिखाया.
FIFA World Cup 2018: रोमांचक मुकाबले में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया 2
मुकाबला बराबरी पर होने के बाद दोनों टीमों की तरफ से ही एक दूसरे पर हमलों ने भी गति पकड़ ली. मैच अपने चरम की ओर बढ़ा, तो खिलाड़ियों की गतिविधियां भी बढ़ गईं. नतीजन आखिरी 25 मिनट के दौरान दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को येलो कार्ड भी देखना पड़ा. इस दौरान खेल के 80वें मिनट में ओ. गिरॉड के पास पी पोगबा ने जोरदार किक लगाई. यह किक ऊपरी पोल से टकराकर नीचे आई, तो इसने गोलपोल्ट की लाइन के भीतर टप्पा खाया. और यह गोल में तब्दील हो गई. इसके बाद इंजुरी टाइम को मिलाकर बचे हुए 15 मिनट में ऑस्ट्रेलियाई टीम कई हमलों के बावजूद गोल नहीं उतार सकी और फ्रांस ने यह मैच 2-0 से अपनी झोली में डाल लिया.

Advertisment
Advertisment

81वें मिनट में पोग्बा ने पलटा पासा

बराबरी के गोल के बाद मैच में रोमांच खत्म सा हो चला था और लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया का डिफेंस फ्रांस के अटैक को रोके रखेगा तभी शांत पड़े पोग्बा ने 81वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के बॉक्स से गेंद को गोलकीपर के ऊपर से गोलपोस्ट में डाल फ्रांस को 2-1 से आगे कर दिया.