फुटबाल : भारतीय अंडर-23 फुटबाल टीम कतर रवाना 1

वास्को, 8 मार्च: भारतीय फुटबाल टीम एएफसी अंडर-23 चैम्पियनशिप क्वालीफायर में भाग लेने के लिए शुक्रवार को कतर रवाना हो गई। 23 सदस्यीय भारतीय टीम यहां तिलक मैदान में पांच दिवसीय तैयारी शिविर में भाग लेने के बाद कतर रवाना हुई है। टीम में इंडिया ऐरोज के 11 खिलाड़ियों शामिल किया गया है।

भारत को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला दोहा के एस्पायर अकादमी में 11 मार्च को मेजबान कतर के साथ खेलना है। कतर एएफसी एशियन कप की मौजूदा चैम्पियन है।

Advertisment
Advertisment

23 सदस्यीय टीम में 11 खिलाड़ी ऐसे हैं जो एआईएफएफ की विकास का हिस्सा हैं और ये खिलाड़ी आई-लीग में खेल चुके हैं।

टीम के मुख्य कोच डेरिक परेरा ने कहा, “ये (युवा खिलाड़ी) हमारा भविष्य हैं। यह न केवल कतर या अंडर-23 चैम्पियनशिप क्वालीफायर को लेकर है बल्कि इनको लेकर हमारे पास दीर्घकालिक योजना होनी चाहिए, ताकि वे भविष्य में अच्छा कर सकें। फीफा अंडर-17 विश्व कप में देश की ओर से खेलने का अनुभव उन्हें और बेहतर बनाने में मदद करेगा।” 

भारत ने एएफसी अंडर -23 चैम्पियनशिप क्वालीफायर्स के पिछले संस्करण में 21 जुलाई 2017 को दोहा में कतर के खिलाफ मुकाबला खेला था।