ईस्ट बंगाल के पूर्व कप्तान शांतो मित्रा का निधन 1

भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व सहायक कोच और दिग्गज फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल के पूर्व कप्तान शांतो मित्रा का लंबी बीमारी के बाद रविवार को कोलकाता में निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। क्लब के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। मित्रा के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी हैं।  सर जडेजा ने किया डिविलीयर्स को बेहतरीन तरह से किया रन आउट, खुद दिनेश कार्तिक रह गये हैरान

मित्रा ने राष्ट्रीय फुटबॉल में 1960 के दशक और 1970 के शुरुआती दशक में लेफ्ट बैक के रूप में ख्याति अर्जित की थी।  लगातार बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बीच कोहली और डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के लिए आया केदार जाधव का बड़ा बयान

Advertisment
Advertisment

मित्रा की कप्तानी में ही ईस्ट बंगाल ने 1970 में आईएफए शील्ड के अंतिम दौर में उसने ईरान के पीएएस तेहरान क्लब को शिकस्त दी थी।

1969-70 में मित्रा की कप्तानी में ही बंगाल टीम ने संतोष ट्रॉफी जीती थी।

मित्रा एक बार देश की राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा बने। संन्यास लेने के बाद वह युगोस्लावासिया के सिरिक मिलावान के मार्गदर्शन वाली भारतीय टीम में सहायक कोच रहे।

भारत ने 1984 में नेहरू कप जीता था। तब मित्रा और कर्नाटक के अमजद खान राष्ट्रीय टीम में सहायक कोच थे।

Advertisment
Advertisment