हिरासत में ही रहेंगे बार्सिलोना के पूर्व अध्यक्ष 1

स्पेनिश फुटबाल क्लब बार्सिलोना एफसी के पूर्व अध्यक्ष को स्पेनिश अभियोजन पक्ष ने हिरासत में रखने का आदेश दिया है, क्योंकि उनके फरार होने का खतरा है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, राष्ट्रीय अदालत ने 25 जून को पाउ मॉलिंस द्वारा उनके मुवक्किल सैंड्रो रोजेल की गिरफ्तारी के खिलाफ दी गई अपील पर सुनवाई की।

रोजेल पर ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के 24 दोस्ताना मैचों के लिए इमेज राइट्स से 70 लाख यूरो (78 लाख डॉलर) की धोखाधड़ी का आरोप है।

Advertisment
Advertisment

अभियोजक विसेंते गोंजालेज मोटा ने रोजेल की अपील को खारिज करते हुए कहा कि इसमें रोजेल के फरार होने का खतरा है।  पूर्व भारतीय स्पिनर ने विराट कोहली को बताया भारतीय टीम का हिटलर
मोटा ने कहा कि रोजेल स्पेन में स्थायी रूप से नहीं रहते हैं और उनकी अधिकतर गतिविधियां विदेशों में होती हैं और नियमित रूप से वह विदेशों की यात्रा करते रहते हैं।

अभियोजक ने कहा कि रोजेल ने ब्राजील फुटबाल परिसंघ को सूचना दिए बगैर की करार कर अपराध किया है।  पहले बचाव के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी को ठहराया विराट कोहली ने फाइनल में मिली हार का जिम्मेदार