यूरोपा लीग फाइनल के बाद विश्व कप रूस्टर की घोषणा करेगा फ्रांस 1

पेरिस, 5 मई; फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच दिदिर डेसचैम्प्स ने कहा है कि वह यूरोपा लीग फाइनल के बाद 17 मई को रूस में होने वाले विश्व कप के लिए रूस्टर की घोषणा करेंगे। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक डेसचैम्प्स को 15 मई को ही रूस्टर की घोषणा करनी थी लेकिन फ्रांसीसी क्लब मार्सेली के यूरोपा लीग फाइनल में पहुंचने के बाद इसे टाल दिया गया।

यूरोपा लीग फाइनल में मार्सेली का सामना स्पेन के क्लब एटलेटिको मेड्रिड से होगा।

Advertisment
Advertisment

मार्सेली टीम में फ्रांस के कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं।

फ्रांस फुटबाल महासंघ ने कहा है कि 14 जून से रूस में शुरू हो रहे फीफा विश्व कप के लिए फ्रांसीसी टीम आयरलैंड (28 मई), इटली (1 जून) और अमेरिका (9 जून) के साथ दोस्ताना मैच खेलते हुए शुरू करेगी।

विश्व कप में फ्रांस को अपना पहला मैच 16 जून को आस्ट्रेलिया से खेलना है और इसके बाद 21 जून को उसे पेरू और फिर 26 जून को अंतिम ग्रुप मैच में डेनमार्क से भिड़ना है।