खेल में सम्मान, परिपक्वता दिखाएं खिलाड़ी : चिली कोच 1

सैंटियागो, 21 जनवरी; चिली की फुटबाल टीम के नवनियुक्त कोच रेनाल्डो रुएडा ने अपने खिलाड़ियों से उनके खेल में सम्मान और परिपक्वता दर्शाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि चिली की टीम इस साल आयोजित होने वाले विश्व कप में प्रवेश हासिल नहीं कर पाई।

इसे देखते हुए कोच रुएडा टीम को फिर से पुरानी फॉर्म में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 60 वर्षीय कोलंबियाई निवासी रुएडा ने चिली के कोच के तौर पर पहली बार संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।

रुएडा को आठ जनवरी को ब्राजील से फ्लामेंगो क्लब से चिली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का कोच बनाया गया।

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में जुआन एंटोनियो पिज्जी के इस्तीफे के बाद चिली क्लब बिना कोच के थी, जिसके बाद जनवरी में टीम ने रुएडा के साथ करार किया।

रुएडा ने कहा, “चीजें अब पुरानी हो चुकी हैं। खिलाड़ियों को अब परिपक्वता दर्शानी होगी और इसमें पिच मायने नहीं रखती।”

Advertisment
Advertisment