अखिल भारतीय फूटबाल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पते ने कहा, कि पहली नवम्बर को होने वाले FC फूटबाल समारोह की मेजबानी करने को बहरत पूरी तरह से तैयार है.

पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कि-

Advertisment
Advertisment

“यह वार्षिक समारोह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टूर्नामेंट के दुसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है.”

देश में खेल के विकास में सहयोग के लिये भारत ने जापान फुटबॉल संघ के प्रमुख दानी कुनिया के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है.

जिसके बाद पटेल ने कहा,

‘एएफसी की कार्यकारी समिति की बैठक बहरीन में नौ मार्च को होगी, जिसमे एआईएफएफ भारत में एएफसी अवॉर्ड्स नाइट की मेजबानी का प्रस्ताव रखेगा, जोकि आईएसएल के दौरान नवंबर में हो सकता है.”

Advertisment
Advertisment

जब पटेल से यह पूछा गया, कि क्या हॉप गया है, या सिर्फ अभी प्रस्ताव ही है, तो पटेल ने कहा:

“सिर्फ अभी यह एक प्रस्ताव ही है, हम इसे रखेंगे, लेकिन मै आपको बता दू, कि इस समारोह की मेजबानी का अवसर हमे जरुर मिलेगा.”

इस समारोह में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय टीम, सर्वश्रेष्ठ कोच और पुरुषों और महिलाओं के सर्वश्रेष्ठ क्लबों को पुरस्कृत किया जाता है.
जापान द्वारा देश में खेल को विकास को लेकर की गयी, समझौते पर पटेल ने कहा:

“इससे अंडर 17 टीम को 2017 में होने वाले अंडर 17 विश्व कप की तैयारी में भी मदद मिलेगी.”

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...