India's Under-16 team lose 1-3 to Thailand after losing the round

नयी दिल्ली , 5जुलाई: भारत की अंडर -16 टीम आज चीन के वेई नान सिटी में चल रहे चार देशों के हुआ शान कप सीएफए अंतरराष्ट्रीय युवा फुटबाल टूर्नामेंट में थाईलैंड से 1-3 से हार गयी।

भारत को 88 वें मिनट और 90 वें मिनट में ध्यान भटकने का खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि थाईलैंड ने अंतिम तीन मिनट में इसका फायदा उठाते हुए दो गोल कर डाले।

Advertisment
Advertisment

 

भारतीय खिलाड़ियों ने हालांकि मैच में तेज शुरूआत की और विपक्षी टीम के डिफेंस की परीक्षा ली। नौवें मिनट में विक्रम प्रताप सिंह का शाट गोल से कुछ इंच से चूक गया। 12 वें मिनट में रोहित दानु ने बाक्स के अंदर गिवसन को पास दिया लेकिन वह इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके।

भारत को सर्वश्रेष्ठ मौका 15 वें मिनट में मिला जब रोहित दानु का दनदनाता शाट विपक्षी गोलकीपर को चौंका गया , हालांकि वह इसे रोकने में सफल रहे।

थाईलैंड ने हालांकि 41 वें मिनट में बढ़त हासिल कर ली।

Advertisment
Advertisment

लेकिन छोर बदलने के बाद भारतीय टीम ने आक्रामक शुरूआत की और 48 वें मिनट में विक्रम की बदौलत 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।

पांच मिनट बाद थाईलैंड के गोलकीपर की गलती से भारत बढ़त बना सकता था लेकिन वह जल्द ही उबरते हुए रिज डिमेलो के शाट को रोकने में कामयाब रहे।

थाईलैंड ने 88 वें और 90 वें मिनट में दो गोल कर शानदार जीत दर्ज की।

अब भारतीय अंडर -16 टीम शनिवार को टूर्नामेंट में अपने अंतिम मैच में डीपीआर कोरिया से भिड़ेगी।