भारत की अंडर 16 टीम डब्ल्यूएफएफ चैम्पियनशिप में ईराक और जापान से खेलेगी 1

नयी दिल्ली, 30 जुलाई: भारत की अंडर 16 फुटबाल टीम एक अगस्त से किंग अब्दुल्ला द्वितीय अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाली पांचवीं डब्लयूएएफएफ अंडर 16 चैम्पियनशिप में ईराक, जापान, मेजबान जोर्डन और यमन से खेलेगी ।

एआईएफएफ ने भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मिलकर यह दौरा तय किया है। इसका लक्ष्य सितंबर 2018 में मलेशिया में होने वाले एएफसी अंडर 16 टूर्नामेंट की तैयारी पुख्ता करना है।

Advertisment
Advertisment

राष्ट्रीय अंडर 16 टीम के निदेशक अभिषेक यादव ने कहा ,‘‘ हम तैयारियों के आखिरी दौर में है और हमारा लक्ष्य क्वालीफाई कर चुकी टीमों के खिलाफ अभ्यास करना है । इसमें वे टीमें भी खेल रही हैं जो एएफसी अंडर 16 चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं ।’’