चोटिल मोहम्मद सलाह 3 सप्ताह के लिए फुटबाल जगत से बाहर : मिस्र 1

काहिरा, 31 मई; रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने वाली मिस्र की टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब चोटिल मोहम्मद सलाह के लगभग एक माह तक फुटबाल जगत से बाहर होने की संभावना जताई गईं। हालांकि, मिस्र फुटबाल संघ ने घोषणा में बताया कि सलाह तीन सप्ताह तक बाहर रहेंगे और ऐसे में विश्व कप के ग्रुप स्तर के मैचों में नजर आ सकते हैं।

वेबसाइट ‘ईएसपीएन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र फुटबाल संघ ने फेसबुक पेज पर जारी एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।

Advertisment
Advertisment

संघ ने कहा, “मोहम्मद अबु उला ने इसकी पुष्टि की है कि चोटिल सलाह तीन सप्ताह से अधिक समय तक फुटबाल जगत से बाहर नहीं रहेंगे।”

सलाह को चैम्पियंस लीग फाइनल के दौरान स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के डिफेंडर सर्गियो रामोस के साथ टकराने के कारण कंधे पर चोट लगी थी।

तीन सप्ताह तक बाहर रहने के कारण सलाह विश्व कप के ग्रुप-ए में शामिल मिस्र के शुरुआती दो मैचों में अनुपस्थित रहेंगे। वह 25 जून को सऊदी अरब के खिलाफ होने वाले अंतिम ग्रुप मैच के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं।