फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए कोलकाता पहुंची इराक 1

कोलकाता, 2 अक्टूबर; इराक की 21 सदस्यीय टीम छह अक्टूबर से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए कोलकाता पहुंच गई है। इराक की टीम रविवार को देर रात 1.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची, जिसके बाद टीम अपने होटल के लिए रवाना हो गई।

इस टूर्नामेंट के लिए इराक की अंडर-17 टीम को ग्रुप-एफ में इंग्लैंड, चिली और मेक्सिको के साथ शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में ग्रुप-एफ के सारे मुकाबले खेले जाएंगे और इसके साथ ही 28 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल भी खेला जाएगा।

इराक का पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को मेक्सिको से होगा।

एशिया चैम्पियंस इराक इससे पहले केवल एक बार साल 2013 में अंडर-17 टूर्नामेंट खेलने उतरी थी। ग्रुप-एफ में शामिल इराक के लिए यह अनुभव अच्छा नहीं रहा था, क्योंकि उस अपने खराब प्रदर्शन के कारण सबसे निचला स्थान हासिल हुआ था।

रविवार देर रात होटल पहुंची इराक की टीम सोमवार शाम को कलकत्ता क्रिकेट एवं फुटबाल क्लब (सीसीएफसी) में अभ्यास कर सकती है।

Advertisment
Advertisment