ISL-5: Goa-Jamshedpur played ballless draw

गोवा, 28 जनवरी: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में सोमवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान एफसी गोवा और जमेशदपुर एफसी के बीच खेला गया मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। दोनों टीमों ने गोल करने के तमाम प्रयास किए लेकिन दोनों का ही डिफेंस मजबूत होने के कारण गोल नहीं हो सका। कई खिलाड़ियों को मैच में गोल करने के कुछ मौके मिले लेकिन फिनिशिंग में कमी के कारण टीमें अपना खाता नहीं खोल पाईं और अंक बांटने पर मजबूर हो गईं।

इस ड्रॉ के बाद गोवा के 12 मैचों में 21 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर है। जमशेदपुर के 13 मैचों में 20 अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर है।

Advertisment
Advertisment

मेजबान टीम ने अच्छी शुरुआत की और गेंद को अधिकतर समय अपने पास ही रखा। वह जमशेदपुर को मौका नहीं दे रही थी। नौवें मिनट में जमशेदपुर के डिफेंस ने एक गलती की जिससे गेंद गोवा के इदू बेदिया के पास आई। बेदिया के पास गोल करने का मौका था। उन्होंने शॉट तो लगाया लेकिन उसमें ज्यादा ताकत न होने के कारण गेंद सीधे गोलकीपर सुब्रत पॉल के हाथों में चली गई।

गोवा की टीम आक्रमण कर रही थी तो वहीं डिफेंस भी अच्छा कर रही थी। 18वें मिनट में ऐसा ही उदाहरण देखने को िंमला जब ब्रेंडन फर्नाडेज और जैकीचंद सिंह ने जमशेदपुर के अटैक को नाकाम किया। 43वें मिनट में गोवा के ह्यूगो बाउमोस ने मिडफील्ड से गेंद मंडार राव देसाई को दी। देसाई ने शॉट तो लगाया लेकिन गेंद बार के ऊपर से चली गई।

पहले हाफ का अंत जिस तरह से हुआ था, उसी तरह से दूसरे हाफ की शुरुआत हुई। 54वें मिनट में बाउमोउस ने एक अच्छा मौका बनाते हुए गोवा के स्टार फरान कोरोमिनास को गेंद दी। कोरोमिनास गेंद तक पहुंच नहीं पाए और मौका खो बैठे।

चार मिनट बाद जमशेदपुर एफसी ने एक बदलाव किया और राजू गायकवाड़ को बाहर बुला मालसाव्मजुआला को मैदान पर भेजा। 66वें मिनट में मेहमान टीम ने बदलाव किए और पाब्लो मोरगाडो को बाहर बुला टिम काहिल को मैदान पर भेजा।

Advertisment
Advertisment

सर्जियो सिंडोजा ने 71वें मिनट में बढ़त बनाने का प्रयास किया। इस बार उनके साथ फारूक चौधरी थे लेकिन गोल नहीं हो पाया। इसी मिनट में गोवा ने एक बदलाव किया और बेदिया को बाहर बुला अहमद जाहोउहा को मैदान पर उतारा।

मैच के 82वें मिनट में जमशेदपुर ने भी अपना आखिरी बदलाव करते हुए सोसाइराज को बाहर बुला जैरी मावहमिंगथांगा को अंदर भेजा।

बदलावों के पीछे दोनों टीमों का मकसद गोल करना था जो सफल नहीं हुआ। 84वें मिनट में गोवा के कोरोमिनास ने इस मैच का सबसे अच्छा मौका बनाया जिसे किस्मत से जमशेदपुर के गोलकीपर सुब्रत पॉल ने रोक लिया। मंडार ने गेंद कोरोमिनास को दी जिन्होंने एक लो शॉट दागा। पॉल किसी तरह फुल लैंथ डाइव मार कर गेंद को बाहर भेजने में सफल रहे।