आईएसएल-5 : घर में जमशेदपुर की दूसरी जीत, चेन्नई की छठी हार 1

जमशेदपुर, 25 नवंबर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में दूसरे साल खेल रहा जमशेदपुर एफसी जीत की पटरी पर लौट आया है। क्लब ने रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 3-1 से हराया। मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन की पांचवें सीजन में यह छठी हार है जबकि मेजबान टीम की तीसरी जीत है। जमशेदपुर को अपने पिछले मैच में एफसी पुणे सिटी के हाथों 1-2 से हार मिली थी। दूसरी ओर, पिछले मैच में पुणे को 4-1 से हराकर अपना खाता खोलने वाली चेन्नई की टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।

मेजबान टीम के लिए पाब्लो मोरगाडो ने 14वें, कार्लोस काल्वो ने 29वें (पेनाल्टी) तथा मारियो अकर्वेस ने 72वें मिनट में गोल किया। रफाएल अगस्तो ने 68वें मिनट में हासिल पेनाल्टी पर चेन्नई के लिए पहला गोल कर मैच में रोमांच ला दिया था लेकिन इसके तुरंत बाद चेन्नई ने एक और गोल खाते हुए मैच में वापसी का मौका गंवा दिया।

Advertisment
Advertisment

चेन्नई आठ मैचों में छह हार के साथ 10 टीमों की तालिका में नौवें स्थान पर है।

इस जीत के साथ जमशेदपुर ने दो स्थानों की छलांग के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की। 11वें मिनट में मेजबान टीम ने बड़ा हमला किया। बिकास जाएरू के प्रयास को एली साबिया ने नाकाम कर दिया। लगातार हमलों का फायदा मेजबान टीम को 14वें मिनट में उस समय मिला, जब मोरगाडो ने गोल करते हुए स्कोर 1-0 कर दिया।

मोरगाडो के इस गोल को इस सीजन का सबसे अच्छा गोल कहा जा रहा है। यह गोल काल्वो द्वारा लिए गए फ्रीकिक के फलस्वरूप हुआ। मेलसन आल्वेस ने फ्रीकिक को क्लीयर कर दिया था लेकिन गेंद मोरगाडो के पास गई और उन्होंने अपनी छाती से उसे रोकते हुए उसे पोस्ट में डाल दिया।

Advertisment
Advertisment

मैच के 27वें मिनट में जेरी लालरिंजुआला द्वारा सुमित पासी को बॉक्स में गिराए जाने के कारण जमशेदपुर को पेनाल्टी मिली, जिस पर गोल करते हुए काल्वो ने स्कोर 2-0 कर दिया। 30वें मिनट में काल्वो को पीला कार्ड मिला।

दूसरे हाफ में लगातार हमले झेल रही चेन्नई ने भी हार नहीं मानी थी। 65वें मिनट में ग्रेगरी नेल्सन द्वारा जाएरू को बॉक्स में गिराए जाने के कारण चेन्नई को पेनाल्टी मिली, जिस पर गोल करते हुए अगस्तो ने चेन्नई का खाता खोला। रेफरी ने शुरुआत में पेनाल्टी नहीं दी थी लेकिन लाइंसमैन से बात करने के बाद उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया।

मैच के 72वें मिनट जमशेदपुर ने तीसरा गोल दागा। उसके लिए यह गोल अकर्वेस ने काल्वो द्वारा लिए गए कार्नर पर किया। इसके बाद मेजबान टीम रक्षात्मक हो गई और चेन्नई को वापसी का मौका नहीं दिया।