आईएसएल : गोवा, केरल को अब सिर्फ जीत की दरकार 1

गोवा, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के सबसे लोकप्रिय फुटबाल लीग ‘इंडियन सुपर लीग’ (आईएसएल) के तीसरे सीजन में सबसे निचले पायदान की दो टीमें एफसी गोवा और केरला ब्लास्टर्स सोमवार को आमने सामने होंगी। दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक पांच-पांच मैच खेल चुकी हैं और उनके हिस्से सिर्फ एक-एक जीत आई है।

यह भी पढ़े : गोल्फ : सीआईएमबी क्लासिक में संयुक्त तीसरे रहे लाहिड़ी

Advertisment
Advertisment

ऐसे में सोमवार को जब दोनों टीमें गोवा के घरेलू मैदान पर आमने-सामने होंगी तो उनका मकसद जीत हासिल कर तालिका में ऊपर पहुंचना होगा, क्योंकि ड्रॉ उन्हें तालिका की तलहटी से नहीं उबार सकता।

एफसी गोवा के कोच जीको ने इस अहम मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इस मैच में हमें अपना श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा और अंक हासिल करने होंगे। इस साल टूर्नामेंट काफी संतुलित दिख रहा है और यही इस सीजन में अंतर है। हमारा मुख्य मकसद शीर्ष-4 में बने रहना है।”

शुरुआत में बिखरी नजर आ रही गोवा की डिफेंस ग्रेगरी एर्नोलिन के बीते दो मैचों के प्रदर्शन के बाद संतुलित नजर आने लगा है। साथ ही मार्की खिलाड़ी लूसियो की भी पिछले मैच में टीम में वापसी हुई है।

एर्नोलिन और लूसियो की वापसी पर जीको ने कहा, “अंतिम अभ्यास सत्र के बाद ही टीम को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।”

Advertisment
Advertisment

इस सीजन में केरला ने अब तक सिर्फ तीन गोल खाए हैं। सबसे कम गोल खाने वाली टीमों की श्रेणी में वह नार्थईस्ट युनाइटेड की बराबरी कर रहा है। एरॉन ह्यूज, सेड्रिक हेंगबार्ट और संदेश झिंगन की तिकड़ी ने उसके डिफेंस को चाक-चौबंद रखा है।

मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर रह चुके केरल के कोच स्टीव कोपेल ने कहा कि उनके मन में गोवा और जीको के लिए सम्मान है क्योंकि इस टीम ने बीते दो सीजन में काफी कुछ हासिल किया है।

बकौल कोपेल, “यह एक खुला मैच होगा। दोनों टीमें जीत चाहेंगी। मैं एफसी गोवा को अच्छी तरह जानता हूं। यह मैच उनके घर में हो रहा है और यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे हमसे यह मैच छीन लें।”