आईएसएल : नार्थईस्ट के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगा कोलकाता 1

कोलकाता, 16 नवंबर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पहले सीजन का खिताब अपने नाम करने वाली एटलेटिको दे कोलकाता गुरुवार को लीग के तीसरे सीजन में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले कोलकाता ने नार्थईस्ट को उसके घर में 2-1 से हराया था। इसके साथ ही उसका लक्ष्य शीर्ष-4 में अपनी दावेदारी को मजबूत करने का भी होगा।

कोलकाता की टीम आठ टीमों की तालिका में 9 मैचों से 15 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

Advertisment
Advertisment

कोलकाता ने अब तक खेले गए 9 मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। चार मैच बराबरी पर छूटे हैं जबकि दो मैचों में उसकी हार हुई है। अपने घर में यह इस सीजन में कोलकाता का पांचवां मैच होगा।

यह भी पढ़े : एचआईएल की 2018 में 7वीं टीम होगी बेंगलुरू

अपने घरेलू मैदान रबींद्र सरोवर स्टेडियम में कोलकाता को एक मैच में ही जीत मिल सकी है जबकि दो मैच बराबरी पर छूटे हैं। एक मैच में उसकी हार हुई है।

दूसरी ओर, नार्थईस्ट का भी यह 10वां मैच होगा। इस टीम ने तीसरे सीजन की शानदार शुरुआत की थी लेकिन बाद में यह लय से भटक गई और आज की तारीख में वह तालिका में सातवें स्थान पर है। इस टीम को पांच मैचों में हार मिली है जबकि तीन मैचों में जीत। एक मैच ड्रा रहा है।

Advertisment
Advertisment

नार्थईस्ट की टीम अगर कोलकाता को हराने में सफल रही तो न सिर्फ वह तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करेगी बल्कि उसे आगे के लिए जरूरी आत्मबल भी मिलेगा। सबसे जरूरी बात यह है कि अगर इसे सेमीफाइनल मंे जगह बनानी है तो फिर उसे अपना हर एक अगला मैच जीतना होगा।

यह भी पढ़े : आईएसएल : घर में मुंबई से आज भिड़ेगा गोवा

इन दोनों टीमों को तीन अंकों का फासला तालिका में अलग-अलग स्थानों पर दिखा रहा है लेकिन दोनों टीमों के प्रशिक्षकों को इस बात का अंदाजा है कि गुरुवार को मिलने वाली जीत उनके लिए लीग में आगे के सफर के लिहाज से काफी अंतर पैदा कर देगी।

इस मैच से पहले कोलकाता के कोच जोस मोलिना ने कहा,

“दिल्ली डायनामोज के खिलाफ 2-2 की बराबरी वाले मैच में मुझे लगता है कि पहले हाफ में हमने शानदार खेल दिखाया था लेकिन दूसरे हाफ में हमारे खेल में हम अपने जोर को बरकरार नहीं रख सके थे। हमें अपने खेल का स्तर उठाना होगा और इस मैच से तीन अंक हासिल करने होंगे क्योंकि अब हमारे लिए यही रास्ता बचा है।”

एफसी गोवा के खिलाफ मिली हार ने नार्थईस्ट का काम खराब किया है। कोच निलो विंगाडा मानते हैं कि विपक्षी टीम में एक खिलाड़ी कम होने के बाद भी उनकी टीम का नहीं जीत पाना दुखदाई है और वह इसकी जिम्मेदारी लेते हैं, लेकिन इस हार से उनकी टीम की यात्रा समाप्त नहीं हुई है।

विंगाडा ने कहा,

“मेरे लिए यह बड़ी और निराश कर देने वाली हार थी। हमने तीन अंक हासिल करने का अच्छा मौका गंवा दिया। हां, इस हार के बाद हमारा मनोबल टूटा है लेकिन हम अब भी क्वालीफाई करने की उम्मीद लगाए हुए हैं क्योंकि अब तक कोई टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी है।”