दोस्ताना मुकाबले में इटली से हारा नीदरलैंड 1

कोच डेनी ब्लाइंड के बिना नीदरलैंड की टीम को इटली के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। ब्लाइंड को कोच पद से बर्खास्त किया जा चुका है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इटली ने नीदरलैंड को मैच में 2-1 से मात दी।  विराट कोहली और टीम इंडिया को दी पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ खान ने बड़ी चुनौती

सोफिया में शनिवार को बुल्गेरिया के खिलाफ मुकाबले में 0-2 से हार का सामना करने के बाद नीदरलैंड टीम के कोच ब्लाइंड को बर्खास्त कर दिया गया था।

Advertisment
Advertisment

इटली के खिलाफ मुकाबले में पहले हाफ के 10वें मिनट में नीदरलैंड ने इटली के खिलाड़ी अलेसियो रोमाग्नोली की गलती के कारण अपना खाता खोला।  भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की निजी जानकारी लीक होने के बाद भड़की धोनी की पत्नी साक्षी और आईटी मिनिस्ट्री पर लगा डाले गंभीर आरोप

अलेसियो ने 10वें मिनट में अपने ही पाले में गोल दागा और इसका फायदा नीदरलैंड को हुआ और उसने 1-0 से बढ़त बनाई। लेकिन, इसके बाद इटली ने कोई गलती किए बिना पहले हाफ में ही दो गोल दागे और 2-1 से बढ़त बनाई।

पहले हाफ में इटली टीम के लिए दो गोल एडर (11वें मिनट) और लियोनाडरे बोनुक्की (32वें मिनट) ने किए।

इसके बाद इटली ने दूसरे हाफ में नीदरलैंड को गोल करने का मौका न देते हुए अपनी बढ़त को बनाए रखा और अंत में 2-1 से जीत हासिल की।

Advertisment
Advertisment