रियल के खिलाफ डार्टमंड ड्रॉ का हकदार था : जर्मन मीडिया 1

डार्टमंड (जर्मनी), 28 सितम्बर (आईएएनएस)| जर्मनी की मीडिया का मानना है कि चैम्पियंस लीग में रियल मेड्रिड के खिलाफ बुधवार को खेले गए बोरुसिया डार्टमंड के मुकाबले का ड्रॉ होना सही था। मीडिया में यहां तक कहा गया है कि पहले हाफ में डार्टमंड ने जैस खेल दिखाया, उसकी वजह से वह जीत का हकदार था। मीडिया का मानना है कि मुकाबले के पहले हाफ में डार्टमंड क्लब ने काफी मजबूत प्रदर्शन किया था और इस कारण मैच का परिणाम उनके पक्ष में होना चाहिए था।

यह भी पढ़े : अमेरिकी महिला फुटबाल टीम की गोलकीपर 6 महीने के लिए निलम्बित

Advertisment
Advertisment

टूर्नामेंट के ग्रुप-एफ में डार्टमंड और रियल का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा।

इस मुकाबले में रियल के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो और राफेल वाराने ने गोल किए। पियरे एमरिक एमिलियानो फ्रांकोइस ऑबामेयांग और आंद्रे स्क्बुरले ने मेजबान टीम डार्टमंड के लिए गोल दागे।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, समाचार पत्र ‘बिल्ड’ के पहले पन्ने पर शीर्षक दिया गया, ‘रोनाल्डो के खिलाफ बेहतरीन मुकाबला’।