Kanwaro resigns as coach of Chinese football team

शंघाई, 29 अप्रैल: फेबियो कानावारो ने चीन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इटली निवासी कानावारो ने कहा है कि टीम को मिली दो लगातार हार ने उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर किया है और अब वह चीनी क्लब क्वांगचो एवरग्रांडे के कोच के रूप में काम करना जारी रखेंगे।

Advertisment
Advertisment

स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व डिफेंडर कानावारो ने कहा, “चीन का मैं बहुत सम्मान करता हूं। इसी कारण मैंने टीम चाइना के कोच पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।”

कानावारो ने चीनी फुटबाल संघ और एवरग्रांडे का शुक्रिया अदा किया क्योंकि दोनों ने उन्हें साथ-साथ काम करने की आजादी दी थी लेकिन उन्होंने पारिवारिक कारणों से यह जिम्मेदारी स्वीकार नहीं किया था।

इटली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान ने आशा जताई कि चीनी टीम कतर विश्व कप के लिए आयोजित होने वाले क्वालीफाईंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

कानावारो ने हालांकि यह नहीं बताया कि टीम में उनका स्थान कौन लेने जा रहा है।

Advertisment
Advertisment