कीन हर दिन कुछ अलग करते हैं : एटीके कोच शेरिंघम 1

कोलकाता, 3 जनवरी; अपने स्टार खिलाड़ी रोबी कीन की प्रशंसा करते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा विजेता एटीके के कोच टेडी शेरिंघम ने मंगलवार को कहा कि वह अभ्यास सत्र में ऐसी चीजें करते हैं जो विशेष होती हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर कीन नहीं होते तो यह टीम वो नहीं होती जो है।

कीन ने अपने आखिरी घरेलू मैच में दिल्ली डायनामोज के खिलाफ टीम को तीन अंक दिलाए थे। उन्होंने दूसरे हाफ में शानदार गोल किया था।

Advertisment
Advertisment

मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था तभी कीन ने अपनी विश्व स्तरीय योग्यातओं का परिचय देते हुए टीम को जीत दिलाई।

एटीके को अपना अगला मैच घर में ही एफसी गोवा के खिलाफ खेलना है। मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में शेरिंघम ने कहा, “वह शानदार खिलाड़ी हैं। वह विश्व के ख्याति प्राप्त फुटबाल खिलाड़ी हैं। हर दिन अभ्यास सत्र में वह कुछ अलग करते हैं। इसलिए मैंने उन्हें आने के लिए कहा।”

कीन चोट के कारण शुरुआत के कुछ मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन टीम से जुड़ने के बाद एटीके शानदार टीम लग रही है।

मौजूदा विजेता ने लीग की शुरुआत खराब की थी, लेकिन हाल में उसने लगातार दो जीत हासिल करते हुए अपने को मजबूती दी है।

Advertisment
Advertisment