आईएसएल : केरला, मुम्बई पर कप्तानों के बगैर जीत हासिल करने का दबाव 1

कोच्चि, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| केरला ब्लास्टर्स और मुम्बई सिटी एफसी को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने अगले मुकाबले में शुक्रवार को कप्तानों के बगैर ही जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आमने-सामने होना होगा। मुम्बई सिटी के कप्तान डिएगो फोर्लान को शुरुआत के दो मैचों में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन वह नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के साथ हुए मैच में नहीं खेल सके थे। वह टीम के साथ कोच्चि गए ही नहीं थे।

यह भी पढ़े : फुटबाल : विश्व कप क्वालिफाइंग में शीर्ष पर पहुंचा ब्राजील

Advertisment
Advertisment

मुम्बई के कोच एलेक्जेंडर गुइमाराएस ने कहा, ” डिएगो हमारे साथ केरल गए ही नहीं थे। वह इन दिनों चोट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा मेडिकल स्टाफ उनकी चोट पर पूरा ध्यान लगाए हुए है और उन्हें अतिशीघ्र मैच के लायक बनाने में जुटा है।”

दूसरी ओर, केरला की अपनी समस्याएं हैं। बीते मैच में टीम की कमान सम्भालने वाले सेड्रिक हेंगबार्ट बीते मैच मे चोटिल हो गए थे और उनके सामने खुद को मुम्बई के साथ होने वाले इस अहम मैच के लिए खुद को फिट घोषित करने की चुनौती है।

कोच स्टीव कोपेल ने कहा, “हेंगबार्ट की सेवाएं अगले मैच में मिल पाएंगी या नहीं, इसे लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता। हमें फिटनेस टेस्ट तक इंतजार करना होगा। चोट के बाद तो लगा था कि वह हमारे लिए सेवाएं नहीं दे पाएंगे लेकिन वह पक्के लड़ाके हैं और टीम मेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर खुद को फिट करने में जुटे हैं।”

केरला के लिए अच्छी खबर यह है कि उसे मार्की खिलाड़ी एरान ह्यूज ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धता पूरी कर ली है और अब वह टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं।

Advertisment
Advertisment

केरला ने अब तक तीन मैच खेले हैं और उसके खाते में सिर्फ एक अंक है। यह इस सीजन की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक गोल नहीं किया है। यह सब तब हुआ है, जब इस टीम के समर्थन के लिए हर मैच में 55 हजार लोग जुटे थे।

कोपेल ने कहा कि उनकी टीम अपना भाग्य बदलने के प्रयास में जुटी है और अब जीत उसके करीब है।

बकौल कोपेल, “हमारे खिलाड़ियो को अपनी जिम्मेदारी का अहसास है और वे जीत की आस में जुटने वाले प्रशंसकों को खुशी प्रदान करने के अहसास को समझते हैं। हमारी टीम को लय में आने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है और मेरी समझ से वह जीत अब दूर नहीं। एक टीम के तौर पर हम एक बार में पांच से छह मैच जीतने की काबिलियत रखते हैं।”

मुम्बई सिटी ने इस सीजन में अच्छी शुरुआत की। यह टीम अब तक अजेय है। मुम्बई के खाते में तीन मैचों से सात अंक हैं और कोच गुइमाराएस ने कहा है कि वह शुरुआती तीन मैचों से नौ अंको का लक्ष्य लेकर चल रहे थे।

गुइमाराएस ने कहा, “अब तक हम अच्छा खेले हैं। मैं इससे खुश हूं। मेरा लक्ष्य नौ अंकों का था। हमारी टीम इसके लिए प्रयासरत थी लेकिन खेल में हर चीज आपके मनमाफिक नहीं होती। अंकों से अधिक हमें अभी अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना है। प्री-सीजन की हमारी मेहनत अब रंग ला रही है और मैं इससे खुश हूं।”

अब तक मुम्बई ने अपने तीन मैच पुणे और मुम्बई के छोटे स्टेडियमों में खेला है लेकिन अब यह टीम 50 हजार से अधिक जुनूनी प्रशंसकों का सामना करने के लिए तैयार है। कोस्टा रिका निवासी गुइमाराएस को इस चुनौती का अंदाजा है।

गुइमाराएस ने कहा, “हमारे लिए यह अलग चुनौती होगी। हमारे खिलाड़ियों ने अब तक अच्छा आत्मविश्वास दिखाया है और मुझे उम्मीद है कि अगर हम मेजबान टीम से अच्छा नहीं खेले तो कम से कम खेल के स्तर के लिहाज से उसके बराबर जरूर रहेंगे।”